Bihar News: नालंदा के बर्तन दुकान में गोलीबारी, फायरिंग करने वाले बदमाशों को भीड़ ने पीटा

Bihar News: नालंदा के बर्तन दुकान में फायरिंग करना बदमाशों को भारी पड़ गया. क्योंकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़कर जमकर पीट दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 2, 2025 11:55 PM
an image

Bihar News: नालंदा जिले से बड़ी खबर आ रही है. बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में गुरुवार को हुई फायरिंग ने इलाके में दहशत फैला दी. घटना में दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार, मुरौरा गांव में रहने वाले राहुल कुमार की बर्तन की दुकान पर पांच बदमाश आए थे. दुकानदार से किसी बात को लेकर इन बदमाशों का विवाद हो गया. इन बदमाशों में बिन्द थाना क्षेत्र निवासी जयपाल यादव और मानपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार भी शामिल थे.

भीड़ ने बदमाशों को पकड़कर पीटा

बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने इन दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने दर्ज की पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी

दुकानदार राहुल कुमार ने पांचों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने जयपाल की जेब से एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस अन्य फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

Also Read: Bihar News: पटना जंक्शन पर बम की सूचना से हड़कंप, प्लेटफॉर्म नंबर 8 सील, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम

Exit mobile version