Bihar News: इंटर की परीक्षा नहीं दे पाया तो बिल्डिंग से लगा दी छलांग, डिप्रेशन में था छात्र
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के एक छात्र इंटर की परीक्षा न दे पाने से नाखुश हो कर तीन मंजिले बिल्डिंग से छलांग लगा दी. छात्र का रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया था, जिसकी वजह से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सका. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंटर की परीक्षा से वंचित होने से आहत एक छात्र ने तीन मंजिला बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र की पहचान 17 साल के सुमीत कुमार के रूप में हुई है, जो नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ला का रहने वाला था.
डिप्रेशन में था छात्र
परिजनों के मुताबिक, किसी कारणवश सुमीत का परीक्षा रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया था. रजिस्ट्रेशन रद्द होने की वजह से वह इस साल की इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सका. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में था. उसने अपने दोस्त पियूष को भी इस बारे में बताया था. बुधवार को वह घर से लाइब्रेरी जाने की बात कहकर निकला, लेकिन तीन मंजिला इमारत की छत पर जाकर टहलने लगा. इसी दौरान उसने अचानक बिल्डिंग से छलांग लगा दी. तेज आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग और परिजन जुट गए. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष का बयान
सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने इस मामले को लेकर बताया कि शुरुआती जांच में छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी. वहीं इस घटना को लेकर परिवार का कहना है कि परीक्षा से वंचित रहने के कारण सुमीत डिप्रेशन में था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
आज से शुरू हुई हैं 12वीं की परीक्षाएं
बता दें, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा आज यानी शनिवार से शुरू हुई है. परीक्षार्थियों के लिए पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, इस साल 12वीं की परीक्षा में सभी संकायों में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 6.41 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं