Bihar News: नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर घर में ही जलाया शव, बेटा बोला- नाली से बह रहा था खून

Bihar News: बिहार के नालंदा में घर के अंदर पति-पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया गया है. सिर और हाथ का कुछ हिस्सा जलने से बचा है, बाकी बॉडी जल चुका है. यह मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव का बताया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | November 18, 2024 11:50 AM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा में घर के अंदर पति-पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया गया है. सिर और हाथ का कुछ हिस्सा जलने से बचा है, बाकी बॉडी जल चुका है. यह मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव का बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान दोगी गांव निवासी 54 वर्षीय विजय प्रसाद और उनकी 50 वर्षीय पत्नी कांति देवी के रूप में की गई है.

घटना के बारे में मृतक के बेटे विपिन कुमार ने कहा कि वह अपने घर से सोमवार की सुबह पैदल दूसरे मकान में पहुंचा, जहां माता-पिता रहते थे. वहां दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था. जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा जल रहे थे. उसके बाद सभी भाइयों को फोन कर बुलाया.

ग्रामीणों ने क्या बताया?

ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह शोर हुआ कि विजय महतो की मौत हो गई. जब हमलोगों ने उनके घर पहुंचा तो देखा कि दोनों पति-पत्नी आग में जल रहे हैं. आसपास के कमरों में किसी तरह की आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. यहां यह भी देखा गया है कि दंपती के ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ है.

Also Read: कुख्यात अपराधी शंकर को पटना STF ने दबोचा, पार्षद की हत्या समेत कई मामलों का है आरोपी

हत्या के बाद शव को जलाने की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार, जहां शव जल रहा था उस कमरे में खून के छीटें फैले हुए हैं. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने पहले हत्या की और शव को जलाकर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया है. घर के दो गेट हैं जिसमें से एक गेट अंदर से बंद था जबकि दूसरा खुला हुआ था.

कमरे को किया गया सील

घटनास्थल पर पहुंची छबीलापुर थाना पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया है. वहीं इस मामलें में छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version