बिहार के इस मैदान पर होगा अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप, दर्शकों के लिए है यह विशेष व्यवस्था
Bihar News: प्राचीन मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक नगरी राजगीर इस नवंबर एशियाई महिला हॉकी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि यहां 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में एशिया की छह प्रमुख टीमें भाग लेंगी.
Bihar News: प्राचीन मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक नगरी राजगीर इस नवंबर एशियाई महिला हॉकी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि यहां 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में एशिया की छह प्रमुख टीमें भाग लेंगी. जिसमें भारत, चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने प्रतियोगिता के सभी मैच को देखने के लिए निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की है. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉकी मैदान में लगभग 3,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. प्रतिदिन तीन मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनका सीधा लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
पांच सीतारा होटलों में ठहरेंगी खिलाड़ी
खिलाड़ियों के लिए बोधगया के पांच सीतारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. शहर के सौदर्यीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष योजना चलाकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है.
बिहार के युवाओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को पूर्णतः सुचारू रखा जाएगा. नेशनल हाईवे-82 से अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है, जिससे सड़क की सुंदरता बढ़ी है. यह आयोजन न केवल बिहार के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा. बल्कि राजगीर को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी स्थापित करने वाला है. बिहार के युवाओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये वीडियो भी देखें