18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नालंदा में पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार, अनोखी साजिश का हुआ खुलासा

Bihar News: बिहार के नालंदा में दीपनगर क्षेत्र से एक घटना सामने आयी है जिसमें एक पिता ने अपने ही बेटे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करवाया है. बीते 22 अक्टूबर को शिवशंकर पांडे के घर में चोरी की घटना सामने आयी थी. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

Bihar News: बिहार के नालंदा में दीपनगर क्षेत्र से एक घटना सामने आयी है जिसमें एक पिता ने अपने ही बेटे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करवाया है. बीते 22 अक्टूबर को शिवशंकर पांडे के घर में चोरी की घटना सामने आयी थी. उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल पढ़ाने गए थे तब उनके घर में चार व्यक्तियों ने घर का दरवाजा तोड़कर उनके बेटे को बंधक बना लिया है. उनके घर से 1 लाख 6 हजार रुपए और कुछ गहने की चोरी हुई. पिता और बेटे के बयान में भिन्नता देखकर पुलिस ने संदेह जताया और जांच को आगे बढ़ाया.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और पाया कि अलमारी का लॉकर काटा गया था. प्रारंभिक पूछताछ में शिवशंकर ने बताया कि उसकी बहू के साथ कई कानूनी मामले चल रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं. पिता और बेटे के बयान में भिन्नता देखकर पुलिस ने संदेह जताया और जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस अब इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरी घटना की गहन जांच कर रही है.

पूछताछ के दौरान बेटे ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह लूट की साजिश रची थी. उसने कहा कि उसे एक आईफोन खरीदना था, जिसके लिए उसने घर के ताले की नकली चाबी बनाई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलमारी को काटकर चोरी की.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार

पुलिस ने उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया और लूट के सामान को बरामद कर लिया जिसमें सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं. यह मामला न केवल एक परिवार के भीतर की आपसी कलह को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें