Bihar News: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड का पुलिस ने 60 घंटे के अंदर खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 1 लाख 69 हजार रुपए, घटना में इस्तेमाल की गई कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
क्या है मामला?
23 जनवरी को कंचनपुर किचनी पुल के पास व्यापारी विजय सिंह, जो परवलपुर थाना क्षेत्र के कल्याणापुर के निवासी हैं, अपनी कार में जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को रोककर शीशा तोड़ दिया और 2 लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के बाद दीपनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर SDPO-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी जांच और मानवीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की.
गिरफ्तार अपराधी और बरामदगी
गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के नीमचक बथानी निवासी मो. अनाम बखो और मो. समीर आलम, तथा नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू बगीचा निवासी मो. अरमान शामिल हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटे गए 1 लाख 69 हजार रुपए, घटना में इस्तेमाल की गई कार, तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
ये भी पढ़े: नशे में धूत हेडमास्टर साहब झंडा फहराने पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने कराया पुलिस के हवाले
नालंदा पुलिस की बड़ी सफलता
सदर SDPO-1 ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से यह मामला सुलझा. टीम ने बेहतरीन समन्वय और सटीक जांच से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. नालंदा जिले की पुलिस ने इस कार्रवाई से एक बार फिर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है कि कानून से बचना मुश्किल है. ग्रामीणों और व्यापारियों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.