Bihar News: राजगीर खेल अकादमी में इस महीने से मिलेगा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, कोच को मिलेगी ये सुविधा
Bihar News: बिहार के राजगीर में नवनिर्मित 'राजगीर खेल अकादमी' में इस महीने के अंत से खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. इस एकेडमी में एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Bihar News: बिहार के राजगीर में नवनिर्मित ‘राजगीर खेल अकादमी’ में जल्द ही प्रशिक्षण का कार्य शुरू होने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत से यहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस एकेडमी में एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें कि 20 दिसंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संचालित खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर को राजगीर की इस नया भवन में स्थानांतरित किया जाएगा.
कोच के लिए क्वार्टर और खिलाड़ीयों को मिलेगी हॉस्टल की सुविधा
इन खेलों से जुड़े कोचों को भी राजगीर में नियुक्त किया जाएगा. खिलाड़ी छात्रावास में और कोच अपने क्वार्टर में रहेंगे. बिहार भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने बताया है कि फिलहाल प्रत्येक खेल के लिए कम से कम दो कोच खिलाड़ियों के साथ राजगीर आएंगे.
Also Read: बिहार के लाल ने किया कमाल, गांव में पढ़ाई कर BARC में बने वैज्ञानिक…
बेहतर ट्रेनिंग लेकर करेंगे राज्य का नाम रोशन
बता दें कि पिछले साल पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इन तीनों खेलों के लिए खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हुई थी. इस केंद्र में स्टेट लेवल पर अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन किया जाता है. खेल अधिकारियों का कहना है कि राजगीर खेल अकादमी में खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यहां खिलाड़ी बेहतर ट्रेनिंग ले सकेंगे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे.