नालंदा में पुलिस ने अपराध की साजिश को किया नाकाम, चार गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के नालंदा में पुलिस ने हरी बिगहा मोड़ के निकट कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे जिसे पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस की टीम को इस मामले की सूचना मिली थी.

By Anshuman Parashar | August 25, 2024 10:28 PM

Bihar News: बिहार के नालंदा में पुलिस ने हरी बिगहा मोड़ के निकट कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे जिसे पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस की टीम को इस मामले की सूचना मिली थी. इस मामले की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस टीम गठित कर इलाके  को घेर लिया. अपराधियों के पास से 3 लाख रुपए, 3 देसी कट्टा, 5 गोली एवं मोबाईल बरामद किया है.

पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया

नालंदा में पुलिस की टीम को सूचना मिली के हरी बिगहा मोड़ के निकट कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की फ़िराक़ में जुटे हैं. इस मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस टीम गठित कर इलाक़े को घेर लिया. जैसे ही करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हरी बिगहा मोड़ को घेरा.

अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लग गयी. पुलिस ने 4 अपराधी को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 भागने में सफ़ल रहे. जिसकी भी गिरफ्तारी अपराधियों की निशानदेही पर करायपरसुराय थाना क्षेत्र से दो और अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, एक फ़रार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. 

अपराधियों ने गुनाह स्वीकार किया

इस मामले में पुलिस ने  आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ किया. अपराधियों ने चंदकुरा पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपए एवं दनियावां के रास्ते में हुए लूटकांड का भी गुनाह कबूल करते हुए संलिप्तता स्वीकार किया है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 लाख रुपए, 3 देसी कट्टा, 5 गोली एवं मोबाईल बरामद किया है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. 

Also Read: पटना में लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं आया होश, मौत से लड़ रही है ऐश्वर्या

आपराधिक इतिहास रहा

गिरफ्तार अपराधियों में बैजू यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जिसपर हत्या, लूट, इत्यादि कई मामले दर्ज हैं. अन्य के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. संजय कुमार, सूरज कुमार, शत्रुघन कुमार, बिट्टू कुमार, रिंगटोन उर्फ शैलेश शामिल है. सभी अपराधी करायपरसुराय और चिकसौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी व STF जवान को सम्मानित कराया जाएगा. 

Next Article

Exit mobile version