18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नालंदा में डूबने से मां बेटा समेत छह की गयी जान, परिजनों में कोहराम

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर अलग अलग हादसों में मां बेटा समेत छह लोगों की डूबने से मौत हो गई है.

Bihar News: बिहारशरीफ. नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे के दौरान मां- बेटा बेटा समेत छह लोगों की मौत पानी भरे आहर, नदी व तालाब में डूबने से हो गयी. यह घटनाएं खुदागंज, दीपनगर, सरमेरा, नूरसराय एवं दीपनगर थाना क्षेत्र में हुई. संबंधित थानों की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद मृतकों के परिजनों मे कोहराम मच गया है.

पहली घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में हुई, जहां गांव के कुरतीया अहरा में बर्तन धोने के दौरान एक महिला डूबने लगी उसे बचाने गया पुत्र भी गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबकर दोनों मां – बेटे की मौत हो गई . मृतका सत्येंद्र प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और पुत्र संतोष कुमार है. घटना की सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं. इसी प्रकार दूसरी घटना में नूरसराय प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों में अलग अलग स्थानों पर पानी में डूबने से दो लोग की मौत हो गयी.

प्रखंड क्षेत्र के परमानंद बिगहा निवासी 31 वर्षीय नवीन कुमार शनिवार की शाम साहसी नदी में भैंस धोने के क्रम में पानी में डूब गया. ग्रामीण व परिजन काफी खोज बिन किया पर मृतक का शव शनिवार की देर शाम तक पता नहीं चल सका. वहीं रविवार की सुबह मृतक का नदी में तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया. रविवार को दरुआरा अहारा पइन में बकरी चराने के क्रम में दरुआरा गांव के 67 वर्षीय कामेश्वर मांझी की मौत पानी में डूबने से हो गयी. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विधि समत अग्रिम करवाई की गयी है. जबकि तीसरी घटना में दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर गांव के गोइठवा नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई.

Also Read: Bihar Politics: बिहार में BJP के वरिष्ठ नेता ने बढ़ाई सियासी हलचलें, बाले- ओबीसी का समय खत्म, अब दलित बनेगा सीएम

हालांकि अबतक इस युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए सुरक्षित बिहारशरीफ अस्पताल में रखे हुए है. इसी प्रकार चौथी घटना में सरमेरा थाना के वंशीबिगहा गांव से उत्तर तरवन्ना कंधा बधार स्थित पानी भरे पोखर में डूब कर एक युवक की मौत हो गई. मृतक इसी गांव के राजकमल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र कमलकांत कुमार है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि युवक घर से बधार में फैले पानी का बहाव देखने निकला था, जहां पोखर किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में लुढ़क गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें