Bihar News: नालंदा में करंट लगने से महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Bihar News: नालंदा में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान चण्डी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी बुधन जमादार की 35 वर्षीय पत्नी रजिया देवी के रूप में की गई है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
Bihar News: नालंदा में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान चण्डी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी बुधन जमादार की 35 वर्षीय पत्नी रजिया देवी के रूप में की गई है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के हथकट्टा मोड़ के पास रखकर सड़क जाम कर दिया है. परिजन प्रशासन से मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही चण्डी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम
परिजनों ने बताया कि रजिया देवी धान काटने के लिए धर्मपुर खंधा जा रही थी. तभी रास्ते में बोरिंग चलाने के लिए बिछाए गए बिजली तार के संपर्क में आ गई. जिसके बाद वह गंभीर रूप से झुलस गई. आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के हथकट्टा मोड़ के पास रखकर और टायर जलाकर जाम कर दिया.
Also Read: पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, एकता भवन के बैरक में मिली लाश
परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलने पर चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि, परिजनों की मांग है कि जिस खेत में यह हादसा हुआ है, उस खेत के मालिक आश्रितों को मुआवजा दे. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है.
ये वीडियो भी देखें