22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस, बिहार के इस जिले में रद्द हो सकती है 121 स्कूलों की मान्यता, जानिए वजह…

Bihar School News: बिहार में शिक्षा विभाग इन दिनों सख्त रूप में है. आए दिन किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि नालंदा में 121 स्कूलों ने शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया है.

Bihar School News: बिहार में शिक्षा विभाग इन दिनों सख्त रूप में है. आए दिन किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के नालंदा जिला में बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि नालंदा में 121 स्कूलों ने शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया है. जिसकी वजह से मान्यता रद्द की जा सकती है. ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों की एंट्री नहीं करने पर इन स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है.

नोटिस जारी कर दो दिनों का दिया गया है वक्त

बता दें कि नालंदा में कुल 639 रजिस्टर्ड प्राइवेट स्कूल संचालित हैं जिसमें से 121 निजी विद्यालयों की ओर से ई-शिक्षाकोष पर एक भी छात्र की एंट्री नहीं की गई है. ऐसे में अब 121 विद्यालयों को नोटिस भेजा गया है. विद्यालयों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं पाया गया तो मान्यता रद्द हो सकती है. जानकारी के मुताबिक डाटा एंट्री करने को लेकर आज 09 सितंबर से दो दिन का वक्त दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि बच्चों की एंट्री जल्द की जाए नहीं तो स्वीकृति रद्द करने की अनुशंसा कर निदेशालय को चिट्ठी भेज दी जाएगी. अभी तक 35 प्रतिशत बच्चों की हीं एंट्री की गई है.

Also Read: अंतरिक्ष की दुनिया को समझने इसरो जाएंगे बिहार के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी, जानें किन छात्रों को मिलेगा मौका?

शिक्षा विभाग ने कहा, प्राचार्य गाइडलाइन का करें पालन

बता दें कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर डाटा एंट्री करने को लेकर प्राचार्यों को गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि निजी स्कूलों के प्राचार्य अनदेखी कर रहे है. जिसकी वजह से डाटा एंट्री नहीं की जा रही है. चेतावनी देते हुए कहा गया है कि सभी बच्चों की एंट्री जल्द पूरा की जाए वरना चिह्नित निजी विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

डाटा एंट्री में जिला के सरकारी स्कूल आगे, करीब 92 फीसदी हो चुकी है एंट्री

जानकारी के मुताबिक जिले के सरकारी विद्यालयों में लगभग 92 फीसदी छात्रों की डाटा एंट्री की जा चुकी है. सरकारी स्कूल के प्राचार्य लगातार इस काम में एक्टिव नजर आ रहे हैं. वे लगातार डाटा एंट्री करवा रहे हैं. जिले के निजी विद्यालय में बीते शनिवार तक महज 46 हजार 214 छात्रों की हीं एंट्री हुई थी. जबकि निजी स्कूल में लगभग डेढ़ लाख बच्चे पढ़ाई करते हैं.

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें