13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन गेम की लत में बिहार के युवक ने कर ली सुसाइड, जुआ में गंवा चुका था 10 लाख रुपया

Bihar Suicide News: बिहार के नालंदा में रविवार को एक युवक ने ऑनलाइन गेम जुआ और ब्राउन शुगर की लत में सुसाइड कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक पर 3 लाख रुपए का कर्ज था. 7 लाख रुपए वो ऑनलाइन गेम में हार चुका था.

Bihar Suicide News: बिहार के नालंदा में रविवार को एक युवक ने ऑनलाइन गेम जुआ और ब्राउन शुगर की लत में सुसाइड कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक पर 3 लाख रुपए का कर्ज था. 7 लाख रुपए वो ऑनलाइन गेम में हार चुका था. इसी टेंशन और गेम की लत में युवक ने आत्महत्या कर ली.

इस मामले में परिजनों का कहना है कि अगर शराबबंदी नहीं होती तो उसे ब्राउन शुगर की लत नहीं लगती. बता दें कि परिजनों ने अभी तक थाने में इसकी जानकारी नहीं दी है. मृतक की पहचान संतोष कुमार के 25 वर्षीय बेटे गौरव कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता सोना चाँदी के व्यवसाय करते हैं.

पांच साल पहले पटना की लड़की से की थी शादी

स्थानीय लोगों के अनुसार 5 साल पहले गौरव ने पटना की एक लड़की से लव मैरिज शादी की थी. उसे लेकर वो दिल्ली चला गया था. वहां, 3.5 साल तक पत्नी के साथ रहा, उसके बाद 1.5 साल पहले वो घर नालंदा लौटा था. वहीं, पत्नी पटना में रहने लगी. लोगों ने बताया कि गौरव के परिजन लड़की को पसंद नहीं करते थे, इसी वजह से वो पटना में रह रही थी.

Also Read: पिता की राह पर चल सकते हैं चिराग, पटना में गठबंधन को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

जुआ के साथ ब्राउन शुगर की भी थी लत

इस कारण धीरे-धीरे वो अपनी दुकान पर कम जाने लगा. 3 महीने पहले उसे जुआ के साथ-साथ ब्राउन शुगर की भी लत लगी थी. इसकी वजह से अक्सर वो अपने कमरे में बंद रहने लगा था. घरवाले दुकान जाने को कहते थे तो लड़ने लगता था. वो हर समय अपने मोबाइल में ऑनलाइन जुआ और ब्राउन शुगर लेने लगा था. जुआ में अब तक वो 7 लाख रुपए हार चुका था. करीब 3 लाख का उस पर कर्ज था.

पत्नी पटना रहती थी

मिली जानकारी के अनुसार लव मैरिज शादी करने के बाद गौरव अपनी पत्नी को लेकर कभी घर नहीं आया था. हालांकि, इस बात की चर्चा है कि घर वाले गौरव की पत्नी को रखना नहीं चाह रहे थे. यही वजह थी कि गौरव जब दिल्ली से वापस आया था तो अक्सर वो अपनी पत्नी से फोन पर ही बात किया करता था. कभी-कभी पटना मिलने आ जाया करता था.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें