ब्राउन शुगर खरीदने के लिए घर से नहीं मिला पैसा, तो बिहार के दो युवकों ने लगा ली फांसी

Bihar Suicide News: नालंदा में पिछले एक सप्ताह में दो युवकों ने ब्राउन शुगर की लत की वजह से खुदकुशी कर ली है. बता दें कि यह मामला बिहार थाना क्षेत्र का है. युवक घर में ब्राउन शुगर के लिए 500 रुपए का डिमांड किया था, रुपए नहीं मिलने पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली.

By Abhinandan Pandey | October 8, 2024 9:49 AM
an image

Bihar Suicide News: नालंदा में पिछले एक सप्ताह में दो युवकों ने ब्राउन शुगर की लत की वजह से खुदकुशी कर ली है. बता दें कि यह मामला बिहार थाना क्षेत्र का है. युवक घर में ब्राउन शुगर के लिए 500 रुपए का डिमांड किया था, रुपए नहीं मिलने पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली. शौक से नशा करने वाले युवाओं को इसकी लत लग रही है. जिसके बाद वो कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं.

नशे की लत में एक सप्ताह में 2 युवकों ने की आत्महत्या

बता दें कि 29 सितंबर को चण्डी थाना क्षेत्र के बाजार इलाके का एक 24 वर्षीय युवक गौरव कुमार ने इसलिए खुदकुशी कर ली कि वह ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत में जकड़ा हुआ था. जिसके कारण उसके ऊपर ज्यादा कर्ज हो गया था, इसलिए उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. वहीं, अब बिहार थाना क्षेत्र के भैसासुर निवासी गरीबन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार ने शनिवार की सुबह फांसी लगा अपनी जान दे दी. उसने ब्राउन शुगर के लिए घर में 500 रुपए की डिमांड की थी.

Also Read: बिहार में NDA की नई सरकार गिराने की रची गई थी साजिश, EOU ने किया खुलासा, अब ED की एंट्री

नशा का कारोबार ग्रामीण इलाकों में पसार रहा पांव

नशे का कारोबार सिर्फ बिहार शरीफ जिला में ही नहीं राजगीर और हिलसा अनुमंडल के साथ ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रहा है. बता दें कि तस्कर छोटे बच्चों और महिलाओं से इसकी बिक्री करवा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे शहर में घूम-घूम कर इसे बेच रहे हैं.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version