भूमि विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या
नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के घोसतावां गांव में शनिवार को मामूली विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी.
नालंदा : सिलाव थाना क्षेत्र के घोसतावां गांव में शनिवार को मामूली विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घोसतावां निवासी इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र 55 वर्षीय मनोज सिंह एवं अमरेश कुमार के बीच जमीन को लेकर से विवाद चल रहा था. शनिवार को सड़क पर बालू गिराने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मामला इतना हद तक पहुंच गया कि अमरेश कुमार ने मनोज सिंह को घर में घुसकर गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी़ इधर, राजगीर डीएसपी सोमनाथ ने मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.