Bihar News: फांसी के फंदे से लटका मिला कांस्टेबल की पत्नी का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
Bihar News: नालंदा जिले में 23 साल की विवाहित युवती की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है. युवती का शव फंदे से लटका मिला है. युवती के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
Bihar News: नालंदा जिले में 23 साल की विवाहित युवती की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है. युवती का शव फंदे से लटका मिला है. यह घटना गुरुवार देर रात की है. सुबह परिजनों को सूचना मिली तो शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. मृतका की पहचान आराधना कुमारी के रूप में की गई है. विवाहिता के पिता और चाचा का कहना है कि ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. इसलिए वो आत्महत्या कर ली है.
दहेज में बुलेट नहीं देने पर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
पिता ने आरोप लगाया है कि 2019 में बेटी की शादी हुई थी. अब तक उसे बच्चा नहीं हुआ था. उसकी सास अक्सर कहती थी कि बच्चा नहीं हुआ तो मारकर हटा देंगे. दहेज में भी बुलेट और पांच लाख रुपए की हमेशा डिमांड करते थे. यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगनी गांव की बताई जा रही है. फिलहाल पति और देवर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पति ओम प्रकाश दिवाकर बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत है.
Also Read: एक साल के अंदर शुरू होगा सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज, होटल और जिला कोर्ट पर भी उपमुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
पति और देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतका के चाचा राजकिशोर पासवान ने बताया कि शादी के बाद से ही आराधना को बच्चा न होने और दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे इसलिए वो फांसी लगा ली. आराधना के पति ओम प्रकाश दिवाकर, सास शशिकला देवी, ससुर रामलगल पासवान, देवर अभय कुमार उर्फ चंदन, और अन्य रिश्तेदारों-शैलेन्द्र पासवान और मिठू पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.