बिहार में महिला की तालिबानी अंदाज में हत्या! तलवे में ठोंकी 9 कीलें, पूरे शरीर में लपेटा राख…

Crime News: बिहार के नालंदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसके दोनों पैरों के तलवों में लोहे की कीलें ठोंकी गई थीं. शव के हाथ में ड्रिप लगी थी और शरीर पर राख के निशान थे.

By Abhinandan Pandey | March 6, 2025 12:40 PM
an image

Crime News: बिहार के नालंदा जिले में एक रहस्यमयी हत्या का मामला सामने आया है. जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. बहादुरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है. 25-26 साल की इस महिला की बेरहमी से हत्या की गई, उसके दोनों पैरों के तलवों में लोहे की कीलें ठोंकी गई थीं. दाहिने पैर में 5 और बाएं में 4.

हत्या या अंधविश्वास?

महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और शरीर पर राख के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी अस्पताल में भर्ती थी और वहीं उसकी मौत हुई होगी. लेकिन परिजनों ने अंधविश्वास के चलते शव के साथ क्रूरता की हो सकती है. पुलिस के मुताबिक, शव के आसपास खून के निशान नहीं मिले, जिससे यह भी शक है कि मौत के बाद कीलें ठोकी गईं.

डायन-बिसाही का एंगल भी जांच में

स्थानीय लोग इस हत्या को काला जादू या डायन-बिसाही से जोड़कर देख रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि महिला के परिवार वाले उसे किसी ओझा के पास ले गए होंगे. जहां तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान उसकी जान चली गई. शव जिस जगह मिला अवधेश बाबू के खेत के पास है, जिससे मामला और भी चर्चाओं में आ गया है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया और आसपास के थानों से संपर्क कर रही है. शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. पुलिस इस मामले में हत्या, अंधविश्वास और अस्पताल में लापरवाही तीनों एंगल से जांच कर रही है.

Exit mobile version