15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नालंदा में आसमान की गिरी आफत, बारिश से धान को बचाने गये किसान की मौत

बिहार के नालंदा जिले में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. ऑरेंज अलर्ट के बावजूद किसान बारिश होने के दौरान खलिहान में रखे धान की फसल को समेटने चला गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

नालंदा. बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र छतरपुर गांव में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई. स्व. राम लगन यादव के 45 वर्षीय पुत्र शिव कुमार यादव बीती रात खलिहान में रखे धान को बारिश से बचाने के लिए गए थे. इसी दौरान ठनका गिरने से किसान शिव कुमार यादव की मौत हो गई. परिजन सुरेश यादव का कहना है कि बारशि होने पर रात में वो खेत की तरफ दौड़ गया. जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो हमने उनकी खोजबीन शुरू की. जब हम खलिहान में पहुंचे तो देखा कि शिव जमीन पर गिरा हुआ था. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक को चार पुत्री और एक पुत्र है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. प्रशासन लोगों तक कई माध्यमों से मौसम के प्रति जागरुकता पैदा करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने लोगों से सचेत रहने और बादल लगने पर घर से बाहर नहीं निकले की अपील की है.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

नालंदा में ऑरेंज अलर्ट

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में गरज और ठनके के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, नालंदा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि इन जिलों में बारिश और ठनके के साथ ओले गिरने की प्रबल संभावना है. इस अलर्ट में चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है, जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी करता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है, येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें