PM मुद्रा योजना और लोन का झांसा देकर साइबर ठगों ने की लाखों की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
Bihar: नालंदा के कतरीसराय में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया. आरोपियों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी की. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं.
Bihar: बिहार में नालंदा के कतरीसराय क्षेत्र में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी ‘धनी एप’ के जरिए लोगों को कम ब्याज पर लोन और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे थे. इस गिरोह ने देशभर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया.
कर्नाटक का आरोपी मास्टरमाइंड, अन्य आरोपी स्थानीय
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी कर्नाटक के गुलबर्गा का निवासी मनोज बक्सिधर है, जिसे इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इसके अलावा, नालंदा जिले के जवाहरचक गांव के निवासी कुश कुमार, रंजीत कुमार और महेश चौधरी के बेटे अमरजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं.
साइबर अपराध का नेटवर्क, अब भी जांच जारी
साइबर DSP ज्योति शंकर ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों को धोखा दिया और उनसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की. ये गिरोह देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय था और साइबर अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. पुलिस अब इनकी जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.
ये भी पढ़े: बिहार में 58 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी के नीचे बने तहखाने का ऐसे हुआ खुलासा
‘धनी एप’ से जुड़ी ठगी की घटनाएं बढ़ीं, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लोन एप पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें. इसके अलावा, झूठे वादों और लोन ऑफर के बहाने साइबर ठगों से बचने के लिए सतर्क रहें. पुलिस इस नेटवर्क को और विस्तार से खंगालने का प्रयास कर रही है ताकि इस अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
