महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया को 3-2 से दी मात, जानें अब किस टीम के साथ होगा अगला मैच

Women’s Asian Champions Trophy 2024: भारत ने मंगलवार को राजगीर में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. आइए जानते है कि भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर अब अगला मैच किस टीम के साथ खेलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | November 12, 2024 9:00 PM

Women’s Asian Champions Trophy 2024: राजगीर. भारतीय महिला हॉकी टीम ने बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में कोरिया को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मैच में संगीता कुमारी (3’) और दीपिका (20’, 57’) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल किए, जिससे भारत को जीत सुनिश्चित हुई. कोरिया की ओर से ली यूरी (34’) और कप्तान चियोन यूनबी (38’) ने गोल किए.

मैच की शुरुआत में ही भारत ने तेजी दिखायी, जब नेहा ने मिडफील्ड में गेंद को छीनकर नवनीत कौर को पास दिया. नवनीत ने संगीता कुमारी को पास दिया, जिन्होंने एक रिवर्स शॉट लगाकर कोरियाई गोलकीपर किम यूनजी को पराजित करते हुए भारत के लिए पहला गोल किया. भारत ने दबाव बनाए रखा, जिससे कोरिया को गोल करने में मुश्किल हुई, जबकि कोरियाई डिफेंस ने भारतीय फॉरवर्ड्स को आगे बढ़ने से रोके रखा.

दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने आक्रामकता बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन भारत ने उनका प्रयास असफल कर दिया. पांच मिनट बाद सुनेलिता टोप्पो ने गेंद कब्जे में लेकर ब्यूटी डुंगडुंग को पास दिया, जिसने दीपिका को सेंटर में पास दिया, जिन्होंने गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. पहले हाफ के अंत तक स्कोर 2-0 रहा.

Also Read: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस मैच में होगी Mohammed Shami की वापसी

तीसरे क्वार्टर में कोरिया ने वापसी की, और ली यूरी ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया. इसके बाद कप्तान चियोन यूनबी ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. भारत ने तीसरे क्वार्टर में कई मौके बनाए, लेकिन बढ़त नहीं बना सका.

अंतिम क्वार्टर में, दीपिका को पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कोरियाई गोलकीपर को मात देते हुए 3-2 की बढ़त हासिल की. कोरिया ने अंत तक मैच बराबरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम ने अपने एक गोल की बढ़त को बनाए रखा.

भारत अपना अगला मुकाबला 14 नवंबर को थाईलैंड के खिलाफ शाम 4:45 बजे खेलेगा. मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनीलिव, और डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version