Job Fair, बिहारशरीफ: सदर प्रखंड कार्यालय परिसर अंतर्गत श्रम प्रवर्तन कार्यालय बिहारशरीफ में आगामी 22 अक्तूबर को बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से जिला नियोजन कार्यालय नालंदा के द्वारा कराया जा रहा है.
1500 रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति
उन्होंने बताया कि इस नियोजन मेला में देश की लगभग दर्जन भर प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा लगभग 1500 रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति की जायेगी. इस नियोजन मेला में आठवीं क्लास तथा दसवीं क्लास उत्तीर्ण से लेकर कुशल युवा कार्यक्रम से प्रशिक्षित, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पीजी, आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक एमबीए, पीएचडी आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विभिन्न तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों पर नियोजित किया जायेगा.
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को अपने साथ फोटो, बायोडाटा तथा सभी शैक्षणिक- प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि क्योंकि नियोजन कंपनियां निजी क्षेत्र की है. इसलिए नियोजन की सभी शर्तों के लिए वह खुद जिम्मेदार है. विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है.
प्रमुख नियोजक कंपनियां
वॉकारू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, शांतामणि पेपर मिल्स एलएलपी, जीवन ज्योति सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, होटल ममता इंटरनेशनल, लेनोवो ग्रुप ऑफ कंपनीज, ग्रीन मैक्स सिस्टम, अर्वन इन्फोसॉफ्ट, इ फास एडु मार्केटिंग, निमसन हर्बल, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, क्वेस कॉर्प लिमिटेड.
इसे भी पढ़ें: Patna से Delhi चलेगी वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस, जानें गाड़ी संख्या, रूट-टाइमिंग और सबकुछ
बेलागंज, रामगढ़, इमामगंज और तरारी विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव का ऐलान, जानें डिटेल्स