‘तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे’, नालंदा में गरजे लालू यादव, जानें राजद सुप्रीमो ने क्या कहा

Lalu Yadav: नालंदा में आयोजित कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में अपनी सरकार बनानी है और किसी भी कीमत पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने जनता से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं.

By Anshuman Parashar | February 5, 2025 6:45 PM

Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पहुंचे. वह कृष्णवल्लभ की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया और समर्थकों से अपील की कि बिहार में राजद की सरकार बनाने के लिए एकजुट हों.

लालू यादव ने लोगों से की अपील

लालू यादव ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया और ना ही झुकाने की आदत है. उन्होंने युवाओं, महिलाओं और सभी समाज के लोगों से तेजस्वी यादव का समर्थन करने की अपील की. उनका कहना था कि राजद पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा और किसी भी हाल में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएगा.

ये भी पढ़े: पटना के नर्सिंग होम में डॉक्टर के ड्राइवर ने लगायी फांसी, जानिए वजह

महिलाओं को आर्थिक मदद और मुफ्त बिजली का वादा

लालू यादव ने वादा किया कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जैसा कि झारखंड में दिया जा रहा है. उन्होंने मुफ्त बिजली और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version