13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में इस साल भी पूरा नहीं बना इंटरनेशनल स्टेडियम, 15 वर्ष पहले हुई थी घोषणा

वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम -सह-स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की घोषणा की थी. राजगीर की पिलखी पंचायत के थेरा में बन रहे इस स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर खेल परिसर होगा.

साल 2022 भी बीत गये और नालंदा इंटरनेशनल स्टेडियम निर्माण के सपने अधूरे रहे गये. स्टेडियम के साल दर साल निर्माण की तिथि बढ़ने से खिलाड़ियों में निराशा होने लगी है. सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने निर्णाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी का निरीक्षण किया था, तब उन्होंने बिहार दिवस मार्च 2022 तक इंटरनेशल क्रिकेट एकेडमी शुरू करने की बात कहीं थी. लेकिन वर्ष 2022 बीत गये और अब तक सिर्फ 40 प्रतिशत ही स्टेडियम निर्माण का काम पूरा हुआ है.

स्टेडियम के निर्माण की घोषणा के 11 साल के बाद वर्ष 2016 में राज्य कैबिनेट से स्टेडियम निर्माण का प्रपोजल अप्रूव हुआ. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-सह-खेल अकादमी की नींव रखी थी. तब अक्टूबर 2020 तक निर्माण करने की तिथि तय की गयी थी और वर्ष 2022 से यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों का आयोजना होना था.

स्टेडियम निर्माण का जिम्मा मुम्बई के निर्माण एजेंसी शापूरजी पलोनजी ग्रुप को दी गई. तब से अब निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एजेंसी को कई नोटिस देने के बाद भी कार्य में रफ्तार नहीं पकड़ रहा. हालांकि कुछ माह पूर्व निर्माण एजेंसी को बिहार सरकार ने डिबार घोषित कर दी है. यानि यह एजेंसी देश के किसी भी क्षेत्र में सरकारी निर्माण कार्य के लिए टेंडर नहीं भर सकता है. फिर भी निर्माण कार्य वर्ष 2022 तक पूरा नहीं हुआ.

राजगीर से महज पांच किलोमीटर दूर है स्टेडियम

पर्यटक नगरी राजगीर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पिलखी पंचायत के थेरा गांव में ठेरा-हिन्दुपुर मौजा के 90.765 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी बन रहा है. यह पूर्वात्तर भारत का सबसे बड़ा व आधुनिक स्टेडियम होगा. 45 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण पर 730 करोड़ रुपये खर्च होनी हैं. अब तक 300 करोड़ रुपये निर्माण एजेंसी को पेमेंट भी कर दिया गया है. वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम -सह-स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की घोषणा की थी. राजगीर की पिलखी पंचायत के थेरा में बन रहे इस स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर खेल परिसर होगा. अकादमी में खेल का मैदान, खेल उपकरण, पुस्तकालय के साथ अनुसंधान, फिटनेस और प्रेरणा केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी.

क्रिकेट के साथ अन्य खेलों का भी होगा आयोजन

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी में क्रिकेट के साथ अन्य खेलों का भी आयोजन होगा. यहां खेल पुस्तकालय भी होगा. कैंपस में एक बड़ा और छोटा स्टेडियम, तमाम खेलों के लिए जरूरत की खेल सामग्रियां, अस्पताल, मोटिवेशन सेंटर, रिवर्स पैवेलियन जी प्लस टू, पैवलियन जी प्लस पांच, पूरब व पश्चिम में अलग-अलग वाहन स्टैंड जी प्लस टू, फुटबॉल फील्ड टॉयलेट, बास्केटबॉल, डाइविंग पुल, छह स्पोर्ट्स हॉल, स्टेडियम में ठहरने के लिए 45 रुम, 1500 लोगों की कैपेसिटी का हॉल, किचन, बाथरूम, ओपन स्विमिंग पुल, बॉलीबॉल का दो ग्राउंड, पांच मल्टीपरपस हॉल, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, डॉरमेट्री टाइप का कमरे का निर्माण किया जाना है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पटना प्रमंडल के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि निर्माण एजेंसी शापूरजी पलोनजी से निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है. फिलहाल करीब 40 प्रतिशत स्टेडियम का निर्माण काम पूरा हो गया है. एजेंसी के धीमी निर्माण कार्य को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था. नोटिस के बाद भी तय तिथि पर काम पूरा नहीं करने पर निर्माण एजेंसी को डिबार घोषित किया गया है. साथ ही एक साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने की चेतावनी भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें