24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nalanda News: खाई में गिरी छह लोगों से भरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Nalanda News: डिब्रुगढ़ स्टेशन से सभी लोग तीनसुखिया जा रहे थे. तभी डिब्रुगढ़ तिनसुखिया राष्ट्रीय राजमार्ग दिहिंगिया गांव को जोड़ने वाली बायपास के पास चालक द्वारा कार से नियंत्रण खो देने के कारण कार खाई में जा गिरी.

Nalanda News: बिहारशरीफ में छह लोगों से भरी कार खाई में गिर गयी है. जिसमें सवार सिकटी प्रखंड मनरेगा कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर राजेश गुप्ता समेत चार लोगों की मौत हो गयी है. यह घटना असम के डिब्रुगढ़ से तिनसुकिया जाने के क्रम में दिहिंगिया गांव को जोड़ने वाली बाईपास पर चार पहिया वाहन के खाई में गिरने से हो गयी. इस घटना में एक पांच वर्ष का बच्चा सहित चार लोगों की मौत हुई है, जबकि एक 8 वर्षीय लड़की और एक महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज डिब्रुगढ़ के असम मेडिकल कालेज में चल रहा है.

एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, बरदाहा निवासी राजेश गुप्ता (35) अपने साला की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी सुनीता (30) पुत्री पीहू (8) व पुत्र अर्श (5) के साथ असम के तीनसुखिया जा रहे थे. राजेश गुप्ता ने कटिहार से असम के डिब्रुगढ़ के लिये ट्रेन पकड़ कर डिब्रुगढ़ स्टेशन मंगलवार की सुबह 03 बजे पहुंचे थे. इस दौरान राजेश गुप्ता को तीनसुखिया से लेने के लिये उनका साला मोहन साह व मंटू साह स्विफ्ट डिजायर कार से डिब्रुगढ़ स्टेशन पर पहुंचे.

राष्ट्रीय राजमार्ग दिहिंगिया गांव के निकट हुआ हादसा

डिब्रुगढ़ स्टेशन से सभी लोग तीनसुखिया जा रहे थे. तभी डिब्रुगढ़ तिनसुखिया राष्ट्रीय राजमार्ग दिहिंगिया गांव को जोड़ने वाली बाईपास के पास चालक द्वारा कार से नियंत्रण खो देने के कारण कार आरसीसी पुल के खाई में जा गिरी. इस घटना में राजेश गुप्ता, अर्श गुप्ता, मोहन साह व मंटू साह की मौत खाई के पानी में दम घुटने से हो गयी. जबकि वहां के ग्रामीणों ने सुनीता व पीहू को बचा लिया. जिसका इलाज डिब्रुगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Also Read: Bihar News: बदलते मौसम में बच्चों में बढ़ रहा वायरल इंफेक्शन का खतरा, ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या

बताया जाता है कि दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना की खबर से सिकटी व बरदाहा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पूर्व प्रमुख कमरूज्जामा, मुखिया परवेज आलम, भाजपा नेता दिव्य मूर्ति संदीप, निरंजन भारती, नंदलाल भगत, योगेंद्र विश्वास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यह एक हृदय विदारक घटना है. राजेश गुप्ता सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके असामयिक निधन से बरदाहा व सिकटी में शोक की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें