17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट पेपर लीक: आपस में जुड़े बिहार के कई पेपर लीक के तार, नालंदा से धराया सॉल्वर गैंग का एक और सदस्य

नीट पेपर लीक मामले में बिहार की इओयू ने नालंदा से एक सॉल्वर गैंग के सदस्य को पकड़ा है. जानिए कैसे कई पेपर लीक के तार एकसाथ जुड़ रहे

नीट पेपर लीक विवाद में बिहार में भी पुलिस की जांच जारी है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थी व सॉल्वर गैंग के सदस्यों से इओयू ने पूछताछ की है. आरोपितों के बयान के आधार पर बनी जांच रिपोर्ट अब इओयू केंद्र सरकार को सौंपेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बिहार इओयू के प्रमुख को दिल्ली भी तलब किया है. इस बीच पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड की भी खोज तेज हो गयी है. पिछले कई पेपर लीक केस में नालंदा के एक शख्स का भी नाम सामने आया है. इओयू ने नालंदा से एक आरोपित को पकड़ा है. जबकि पेपर लीक मामले में मुंगेर से भी तार जुड़ चुका है.

नालंदा में सॉल्वर गैंग का एक आरोपी धराया

इओयू की टीम ने शुकवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड में छापेमारी कर राकेश कुमार नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वह सॉल्वर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. इधर, इओयू पेपर लीक के मास्टरमाइंड की तलाश मे जुट गयी है. टीम का मानना है कि पिछले दिनों हुए सिपाही भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा और नीट पेपर लीक के तार आपस में जुड़े हैं. इन सभी पेपर लीक में नालंदा के संजीव मुखिया का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है.

नालंदा के संजीव मुखिया का नाम उछला, बेटा टीचर एग्जाम पेपर लीक का था मास्टरमाइंड

इओयू ने नालंदा के नगरनौसा स्थित राकेश कुमार के घर को भी खंगाला. गिरफ्तारी से बचने के लिए संजीव ने अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की है, जिसपर 25 जून को सुनवाई होनी है. संजीव का बेटा डॉ शिव तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक कांड का मास्टरमाइंड था.

ALSO READ: बिहार: सम्राट चौधरी 21 महीने बाद अब हटाने जा रहे अपना मुरेठा, अयोध्या में मुंडन करवाकर तोड़ेंगे अपना संकल्प

पेपर लीक मामले में मुंगेर से जुड़ा तार

नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अमित आनंद के पास से बरामद आधार कार्ड के आधार पर पटना पुलिस मुंगेर के बासुदेवपुर थाना अन्तर्गत मोगलबाज़ार स्थित अमित के नाना के घर पहुंची और उसके मामा करुण देव से आवश्यक पूछताछ की. बताया जाता है कि अमित आनंद खगड़िया जिला के सोनबरसा का निवासी है. जब वह 5 वर्ष का था तब उसके पिता अचुदानंद सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी.

पिता की मौत के बाद मुंगेर में नाना के यहां हुई परवरिश

पिता की मौत के बाद अमित आनंद और उसका छोटा भाई अमन कुमार मोगल बाजार स्थित अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई लिखाई करता था. मुंगेर के डीएवी स्कूल से दोनों भाई ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की. इसके बाद वर्ष 2012 में दोनों भाई अपने पैतृक घर खगड़िया चले गए थे. हालांकि बासुदेवपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार और मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पटना पुलिस द्वारा मुंगेर में पूछताछ करने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें