Loading election data...

बिहार के नालंदा में मुखिया के पति की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या, 11 लोगों पर एफआइआर दर्ज

Nalanda में गिरियक थाना क्षेत्र में सतौवा पंचायत के मुखिया के पति का अपहरण कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में परिजनों ने नीतीश कुमार सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.

By Puspraj Singh | July 27, 2024 9:56 AM

Nalanda . बिहार के नालंदा जिले में गिरियक थाना क्षेत्र के गिरियक-कतरीसराय मार्ग स्थित आदमपुर हाइस्कूल के समीप से सतौवा पंचायत के मुखिया पति का अपहरण कर हत्या कर दी गयी. हत्या कर शव को वारिसलीगंज में सड़क किनारे फेंक दिया गया. इस मामले में परिजनों ने नीतीश कुमार सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.

चार पहिया वाहनों से घात लगाकर किया अपहरण

बताया जा रहा है कि सतौवा मुखिया के पति बलवीर यादव उर्फ बालू यादव देर शाम गिरियक बाजार से अपने घर सतौवा जा रहे थे. इसी दौरान आदमपुर हाइस्कूल के समीप पहले से घात लगाये बदमाशों ने दो स्कॉर्पियो गाड़ी से पीछा करते हुए उनकी मोटरसाइकिल के सामने लगा दी. अचानक दो गाड़ियां आगे और पीछे आ जाने से मुखिया प्रतिनिधि मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर गये. इसके बाद बदमाश उनका अपहरण कर लिया.

लाठी और डंडे से पीट पीटकर कर दी हत्या

अचानक दो गाड़ियां आगे और पीछे आ जाने से मुखिया प्रतिनिधि मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर गये. इसके बाद बदमाश उनका अपहरण कर वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर मार्ग के समीप ले गये और लाठी-डंडे और रॉड से पीटकर उनकी हत्या कर दी.और हत्या कर के शव को सड़क किनारे फेंक दिया.

यह भी पढ़ें : राजद नेता वेद प्रकाश के मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत दो घायल

जाँच में जुटी पुलिस

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. बाद में स्थानीय लोगों व परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो गिरियक थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ग्रामीणों की ओर से बतायी गयी दिशा और मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा करने लगी, लेकिन शातिर अपराधियों ने कुछ दूर जाने के बाद मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. गिरियक थानाध्यक्ष बताया कि कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है,पूछताछ की जा रही है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version