नालंदा में पुलिस टीम पर हमला, राइफल व कारतूस छीने

बिंद थाना क्षेत्र के कथराही मोड़ के पास मंगलवार की देर रात लगभग 9.30 बजे गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर के प्रवासी मजदूरों एवं असामजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने जमकर पथराव किया और व लाठी-डंडे चलाये, जिसमें बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं होमगार्ड के जवान प्रमोद कुमार सिंह जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 11:18 PM

बिंद (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के कथराही मोड़ के पास मंगलवार की देर रात लगभग 9.30 बजे गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर के प्रवासी मजदूरों एवं असामजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने जमकर पथराव किया और व लाठी-डंडे चलाये, जिसमें बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं होमगार्ड के जवान प्रमोद कुमार सिंह जख्मी हो गये.

हमले के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पुलिस की एक रायफल एवं कुछ कारतूस भी छीन लिये. हादसे के बाद जख्मी थानेदार एवं होमगार्ड जवान समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचायी. जख्मी थानेदार व होमगार्ड जवान को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दे दी गयी है. इधर, घटना की सूचना पाते ही बिहारशरीफ से कई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version