Loading election data...

Bihar News: नालंदा में RMP डॉक्टर की हत्या, परिजनों का आरोप- पुलिस ने फटकार कर भगाया, बच सकती थी जान…

बिहार के नालंदा में एक आएमपी डॉक्टर की हत्या कर दी गयी. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 1, 2024 12:06 PM
an image

Bihar News: नालंदा में एक आरएमपी डॉक्टर की हत्या कर दी गयी. ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना जिला के अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव की है. बुधवार की देर शाम से ही उक्त आरएमपी डॉक्टर लापता था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बुधवार को ही वो अपनी फरियाद लेकर थाना गए लेकिन उनकी शिकायत को अनदेखा कर दिया गया और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया गया. थाना से लौटने के क्रम में रास्ते में आरएमपी डॉक्टर का शव पाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया.

RMP डॉक्टर की हत्या, बेरहमी से मौत के घाट उतारा

नालंदा जिला के अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव में आरएमपी डॉक्टर की ईंट पत्थर से कूच कूच कर हत्या की जाने की सनसनी खेज घटना सामने आयी है. मृतक राजेश कुमार गिरि का 24 वर्षीय पुत्र सुमन गिरि है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस पर आरोप है कि अगर समय रहते उनकी शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद सुमन गिरि की हत्या नहीं हुई होती.

ALSO READ: पूर्णिया में कसबा के पूर्व चेयरमैन की हत्या का VIDEO सामने आया, CCTV में कैद हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस

मरीज को देखने गए, लौटने के दौरान बदमाशों ने की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय सुमन गिरि गांव में ही प्रैक्टिशनर के रूप में इलाज और दवा सुई देने का काम करता था. बुधवार की देर शाम को वह एक मरीज को देखने के लिए नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव गया था. करीब एक घंटे के बाद वह वापस लौट रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से करीब 100 मीटर दूरी पर शव बरामद हुआ है. परिजनों को आशंका है कि गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण या लूटपाट की नीयत से मारपीट की गयी होगी. शायद बदमाशों की पहचान हो गयी होगी इसलिए हत्या करके घर से थेाड़ी ही दूर पर लाश को फेंका गया.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

मृतक के भाई ने कहा कि जब उसका भाई रात 11 बजे तक घर नहीं लौटा तो 12 बजे रात को वो थाने पहुंचा. लेकिन मामले को सुनने के बदले मौजूद पुलिस पदाधिकारी गाली गलौज करने लगे और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया. जब वो लोग लौट रहे थे तो रास्ते में उसके भाई की बाइक दिखी. आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ी में उसका शव पड़ा हुआ था.

थानेदार बोले…

थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. परिजन के द्वारा लगाए गए आरोप सीनियर अधिकारी को बता दिया गया है जो दोषी होंगे उनपर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई होगी. हत्याकांड का खुलासा भी जल्द हो जाएगा.

नालंदा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version