Sarkari Naukri: नालंदा के सैनिक स्कूल में इन पदों पर आवेदन का कल आखिरी दिन, जल्द करें अप्लाई

सैनिक स्कूल, नालंदा ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. सैनिक स्कूल नालंदा में आर्ट्स / बैंड मास्टर, काउंसलर और अन्य पदों पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक उम्मीदवार sainikschoolnalanda.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2022 5:28 PM

सैनिक स्कूल, नालंदा ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी का यह शानदार मौका है. इसके लिए सैनिक स्कूल नालंदा में आर्ट्स / बैंड मास्टर, काउंसलर और अन्य पदों पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolnalanda.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 22 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन 

एप्लीकेशन फॉर्म sainikschoolnalanda.edu.in पर उपलब्ध है. आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है. उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म और फीस के डिमांड ड्राफ्ट को ‘प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल नालंदा, गांव-नानंद, पीओ-पावापुरी, जिला-नालंदा, राज्य-बिहार, पिन-803115’ पर भेज सकते हैं. फीस का भुगतान ऑफलाइन भी किया जा सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 14 पदों को भरा जाएगा.

वैकेंसी डिटेल

  • आर्ट्स मास्टर 1

  • बैंड मास्टर 1

  • काउंसलर 1

  • नर्सिंग बहन 1

  • पीईएम/पीटीआई-मार्टन 1

  • सामान्य कर्मचारी 9

आयु सीमा

आर्ट मास्टर, बैंड मास्टर, काउंसलर के लिए – 21 से 35 वर्ष एवं नर्सिंग सिस्टर, पीईएम/पीटीआई-मार्टन, सामान्य कर्मचारियों के लिए – 18 से 50 वर्ष आयु सीमा तय की गई है.

Also Read: Bihar News: आरओबी निर्माण को लेकर दिया गया नोटिस, रोड चौड़ीकरण से पहले चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 500 / – रुपये एवं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए – 300 / – रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

कितना मिलेगा वेतन 

  • आर्ट मास्टर, काउंसलर- रु. 50,000/-

  • बैंड मास्टर- रु. 35,000/-

  • नर्सिंग सिस्टर, पीईएम/पीटीआई-मार्टन, सामान्य कर्मचारी-रु. 20,000/-

Next Article

Exit mobile version