बिहारशरीफ के सोहसराय पुल पर रविवार से दौड़ने लगेंगे छोटे-बड़े वाहन

बिहारशरीफ:सोहसराय को बिहारशरीफ से जोड़ने वाला सोहसराय पुल को रविवार को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा. इस दौरान पुल निर्माण के कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2020 10:57 AM

बिहारशरीफ:सोहसराय को बिहारशरीफ से जोड़ने वाला सोहसराय पुल को रविवार को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा. इस दौरान पुल निर्माण के कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं.

इस पुल के निर्माण पर करीब दो करोड़ 65 लाख रुपये खर्च आया है. पुल चालू हो जाने से सोहसराय के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही सड़क जाम की समस्या से भी निजात मिल जायेगी.

यह सोहसराय का पुल ब्रिटिश काल में ही बना था. लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, जो कभी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था. लिहाजा पुल को नये सिरे से बनाने की कार्रवाई शुरू हुई. इसका निर्माण कार्य शुरू करने के पहले बगल में ही डायवर्सन बनाया गया था, ताकि छोटी गाड़ी का आवागमन जारी रहे.

निरीक्षण के क्रम में डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में रविवार से आवागमन के लिए चालू किया जाये, ताकि सड़क जाम से मुक्ति मिल सके. इसके बाद पुल निर्माण निगम के अधिकारी तथा कर्मी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि काम में कोई कोताही न बरतें. इसके बाद पुल निर्माण में लगे मजदूर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version