18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: राजगीर में ड्रोन से होगी पर्यटकों की निगरानी, गलत पार्किंग की तो लगेगा इतना जुर्माना

Bihar News: बिहार के राजगीर में बढ़ते पर्यटक दबाव को देखते हुए वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब ड्रोन से पर्यटकों की निगरानी की जाएगी. गलत पार्किंग करने पर हजारों रुपया जुर्माना देना होगा.

Bihar News: बिहार के राजगीर में बढ़ते पर्यटक दबाव को देखते हुए वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पर्यटक मैनेजमेंट व्यवस्था में काफी सुधार किया है. सबसे उल्लेखनीय परिवर्तन यह है कि अब पर्यटकों को रात 2 बजे से लाइन में खड़े होने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी. इसके स्थान पर डिजिटल काउंटर और स्पष्ट घोषणा प्रणाली की स्थापना की गई है. टिकट व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए नेचर सफारी और जू सफारी की टिकटों की संख्या में वृद्धि कर दी गई है. साथ ही ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को भी अपग्रेड किया गया है.

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन कैमरों से अब निगरानी की जाएगी. वन विभाग के कर्मचारी सुबह 4 बजे से ही गेट पर मौजूद रहेंगे. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कड़े कदम उठाए गए हैं. अब अवैध पार्किंग पर कारों के लिए 2,000 और बसों के लिए 3,000 रुपया का जुर्माना निर्धारित किया गया है.

2.3 हेक्टेयर का नया पार्किंग क्षेत्र डेवलप

पर्यटन विभाग के डाटा के अनुसार, रविवार को जू सफारी और नेचर सफारी के पार्किंग में 316 कारें, 46 बाइक और 14 बसें पार्क की गईं. विश्व शांति स्तूप में रोज लगभग 4,400 लोग रोप-वे के माध्यम से पहुंचते हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए वन विभाग ने 2.3 हेक्टेयर का नया पार्किंग क्षेत्र डेवलप किया है.

Also Read: एक जनवरी से PMCH में किडनी मरीजों को राहत, फ्री में मिलेंगी डायलिसिस की दवाइयां

गेट नंबर 5 पर भी पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था

पर्यटकों की सुविधा को विशेष ध्यान में रखते हुए गेट नंबर 5 पर पार्किंग, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है. दिसंबर के आंकड़े बताते हैं कि 22 तारीख को नेचर सफारी में 1,404 और जू सफारी में 2,743 पर्यटकों ने भ्रमण किया, जबकि 25 दिसंबर को यह संख्या क्रमशः 1,370 और 2,654 रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें