कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर

भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नएअध्यक्ष होंगे. उनके नाम पर भाजपा हाइकमान ने मुहर लगा दी है. वो मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. 19 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जायेगा.

By Anand Shekhar | February 12, 2024 8:00 PM
an image

बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. सरकार के पक्ष में जहां 129 तो वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं मिला. विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जिसके बाद अब विधानसभा स्पीकर का पद रिक्त है. जिसके बाद अब बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव का नाम सामने आया है. उनके नाम पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगा दी है.

नंदकिशोर यादव मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. 19 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा. प्रावधान के मुताबिक नामांकन के एक दिन बाद ही चुनाव कराये जायेंगे. मंगलवार को बजट पेश होने और अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद सदन की कार्यवाही पांच दिनों के लिए स्थगित रहेगी. 19 फरवरी को सदन की कार्यवाही के दौरान चुनाव कराये जायेंगे. एक ही नामांकन होने की स्थिति में नंदकिशोर यादव निर्विरोध स्पीकर चुन लिये जायेंगे. नंदकिशोर यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और पटना सिटी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं.

कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर 7
कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर 8
कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर 9
कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर 10
कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर 11
कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर 12
Also Read: भाजपा के नंदकिशोर यादव बनेंगे बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, इस दिन करेंगे नामांकन Also Read: महागठबंधन के टूटने से विश्वास मत तक, तस्वीरों में देखें बिहार की सियासत में कब क्या हुआ?
Exit mobile version