पूर्णिया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पूर्णिया में महागठबंधन की ओर से आयोजित एकजुटता रैली में भाजपा पर जमकर हमला बोला. महागठबंधन के सात दलों के संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह टेंशन में हैं. जैसे ही बिहार में लालू- नीतीश की सरकार बनी तो भाजपा के जो नेता दिल्ली में बैठे हुए थे उनको 440 वोल्ट का करंट लगा. भागे-भागे अमित शाह पूर्णिया आए थे. मैं कहना चाहता हूं कि अमित शाह जी आप चाहे जितना सपना देखिए, आप महागठबंधन में लड़ाई लगाने के लिए चाहे जितना मीडिया का इस्तेमाल करते रहिए, लेकिन इस बार आपकी दाल नहीं गलेगी. मैं कहना चाहता हूं कि जब से बिहार में महागठबंधन बना है, तब से बिहार के लोगों को उन्हें 2024 में सत्ता से बेदखल होने का सपना आ रहा है. ये सपना बिल्कुल सच होगा.
ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों ने इसी रैली से लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति बता दी है. हम एकजुट हो चुके हैं और हमारी एकजुटता ही आपकी विदाई तय कर दी है. इस सभा के जरिए सीमांचल की जनता ने केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले लिया है. ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि जदयू के लोगों ने उनको धोखा दिया है, जबकि उन्हें क्या मालूम है कि हमने उनका कितना सम्मान किया.
पूर्णिया रैली को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह प्रवचन दे रहे हैं. यह भी तो बताएं कि देश में 81 हजार करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट फ्रॉड हुआ है, उसकी जांच हो रही है या नहीं. एलआईसी को एक दिन में 18 हजार करोड़ का नुकसान हुआ. देश की जनता के पैसे डूब गया. इस पर कौन जवाब देगा. इन लोगों ने मीडिया, सीबीआई, चुनाव आयोग सबको अपने कब्जे में कर लिया है. आज अगर लालू जी के यहां छापा हो तो 15 दिन खबर चलती है, लेकिन 81 हजार करोड का कार्पोरेट फ्रॉड हुआ, तो देश की मीडिया ने एक शब्द नहीं कहा.