1 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का जन्मदिन है. बिहार के सीएम अब 73 वर्ष के हो गए. शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर पार्टी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने बधाई संदेश भेजे. सोशल मीडिया X के जरिए नीतीश कुमार को शुभकामनाएं व बधाई दी जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह समेत राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई व शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार को जनता की सेवा में लंबे और स्वस्थय जीवन की कामना की. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार को बधाई संदेश भेजा है. जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए माता जानकी से उनके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना की है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने बधाई संदेश में नीतीश कुमार को अप्रतिम नेतृत्व से बिहार का नवनिर्माण करने वाला कुशल राजनेता बताया और उनके स्वस्थ, समृद्ध एवं दीर्घायु जीवन की कामना की.बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार को बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें कुशासन से सुशासन की ओर ले जाने वाला नेता बताय. वहीं बिहार के राज्यपाल ने भी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है और उनके लिए उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और उपलब्धिपूर्ण जीवन की कामना की है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बिहार व बाहरी राज्यों के कई दिग्गज नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को उनके शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद दिया. वहीं जदयू की ओर से पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया है. जहां केक काटकर नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया जाएगा. वहीं पटना में सीएम नीतीश कुमार के लिए जगह-जगह पर पोस्टर भी लगाए गए हैं.
वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को सोशल मीडिया X के जरिए शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश कुमार के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना पूर्व मंत्री ने ईश्वर से की.