16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मोतिहारी कांड पर जताया दुख, मृतकों को मिलेगा 6 लाख मुआवजा

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख मुआवजा और घायलों के लिए 50-50 हजार मदद की घोषणा की. जबकि मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख देने की घोषणा की है.

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों के लिए 2-2 लाख मुआवजा और घायलों के लिए 50-50 हजार मदद की घोषणा की. जबकि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष से दुर्घटना मे मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख देने की घोषणा की है. वहीं इसमें घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उनके पूरे इलाज की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की है.

पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. एक ईंट भट्ठे के चिमनी में विस्फोट हो गया. इस हादसे में ही नौ लोगों के मारे गए हैं. हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के एसआरपी हॉस्पिटल, रक्सौल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर पूर्वी चंपारण के डीएम समेत कई आला अधिकारी कैंप कर रहे है. मामले में अब बिहार में संचालित हो रहे ईंट भट्ठे में सुरक्षा व्यवस्था हो लेकर सवाल उठ गए हैं. राज्य में चल रहे ज्यादातर ईंट भट्ठों में सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में किसी भट्ठे में कभी भी हादसा हो सकता है.

भट्ठे में आग लगाने के दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठे में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट हो गया है. इस हादसे में मौके पर मौजूद चमनी मालिक समेत करीब 9 लोगों की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से कई की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें