14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई, बोले- ये सरकार मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी

पीएम मोदी ने सोशल साइट पर लिखा है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई.

पटना. बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बन गये हैं, वही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं. राजभवन में नीतीश कुमार और 8 कैबिनेट मंत्रियों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी है.

नयी सरकार पूरे समर्पण भाव से सेा करेगी

पीएम मोदी ने सोशल साइट पर लिखा है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक्स हैंडल पर बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा है कि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं. उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.

सम्राट ने पीएम मोदी का जताया आभार

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा है कि आज मैंने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. इसके लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ. साथ ही मैं बिहार की कोटि कोटि जनता का भी आभार व्यक्त करता हूँ.

Also Read: नीतीश कुमार ने ली नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा बने पहली बार डिप्टी सीएम

विजय सिन्हा ने भी जताया धन्यवाद

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लिखा है कि मैं इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए बिहार के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास और पार्टी अनुशंसा पर मुझे बिहार की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, हार्दिक आभार एवं धन्यवाद. विजय सिन्हा ने बिहार प्रभारी विनोद तावड़े एवं केंद्र और राज्य के पार्टी के समस्त नेताओं, देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जनता का भी आभार जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें