24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ‘तुमको ही स्कैन कर रहे हैं..अबरी AK-47 चलेगा..’, भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को मिली धमकी से मचा हड़कंप

Bihar Crime News: पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को धमकी दी गयी है. उन्हें फोन कॉल्स करके जान से मारने की धमकी दी गयी है. रश्मि वर्मा के आवास की सुरक्षा फिलहाल बढ़ा दी गयी है.

Bihar Crime News: पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को धमकी भरे फोन कॉल्स आने से हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दिनों उनके फोन पर कई बार कॉल्स के माध्यम से ये धमकी दी गयी है. वहीं पुलिस को जब ये शिकायत मिली तो इसे गंभीरता से लिया गया और तत्काल विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गयी है.

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को धमकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को धमकी दी गयी. कुछ दिनों पहले उन्हें एक फोन आया जिसमें धमकी देने वाले ने सचेत करते हुए कहा कि वो विधायक को ही स्कैन कर रहा है. वहीं धमकाते हुए कहा कि अब चंपारण में कट्टा और पिस्टल नहीं बल्कि AK 47 चलेगा. विधायक को सचेत किया गया कि वो ठीक से रहे नहीं तो लालबत्ती में चलना भूल जाएंगी.

विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गयी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक को एक के बाद एक करके कई कॉल्स आए. विधायक ने ये रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है. वहीं धमकी की बात जानने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. विधायक की सुरक्षा एतहियातन बढ़ा दी गयी है. उनके आवास पर भी अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Also Read: Bihar: JDU सांसद सुनील कुमार हथियार उठाने की बात क्यों कर रहे? DGP भट्टी का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले, जानें
नरकटियागंज में अपराध

बता दें कि नरकटियागंज इन दिनों अपराध को लेकर सुर्खियों में है.नगर में रेडिमेड के कारोबारी गुड्डु वर्णवाल से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी गयी थी. नहीं देने पर उनके पुत्र किशन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जिसे लेकर कारोबारियों का आक्रोश चरम पर है. कुछ दिनों से नरकटियागंज में अपराध तेज गति से बढ़ा. पिछले दिनों ही अपराधियों ने यहां के कारोबारी राजेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी. वहीं नाराज कारोबारियों को भरोसा दिलाने सांसद व विधायक दोनों आगे आए थे.

विधायक रश्मि वर्मा ने पुलिस से की थी शिकायत!

बता दें कि नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा जख्मी किशन का हाल पूछने अस्पताल गयी थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसी दौरान जख्मी को फोन आया और अपराधियों ने फिर धमकी दी थी. जिसके बाद विधायक ने पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें