नरकटियागंज में लगा धारा 144, जाने जिला प्रशासन नगर परिषद में क्यों दिख रहा सख्ती
नगर परिषद चुनाव का बिगुल बजते ही यहां प्रशासनिक महकमे में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार की देर रात तक की गयी सारी तैयारी शनिवार को तब अधूरी रह गयी, जब नामांकन के पहले दिन एक भी अभ्यर्थी नामांकन को नहीं पहुंचे.
नगर परिषद चुनाव का बिगुल बजते ही यहां प्रशासनिक महकमे में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार की देर रात तक की गयी सारी तैयारी शनिवार को तब अधूरी रह गयी, जब नामांकन के पहले दिन एक भी अभ्यर्थी नामांकन को नहीं पहुंचे. नामांकन को लेकर न तो एनआर कटा और न ही कोई प्रत्याशी दिखाई दिये.
एक प्रत्याशी ने भी नहीं भरा पर्चा
वैसे अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक अधिकारी नामांकन करने वालों के इंतजार में रहे. लेकिन नामांकन करने वाले नहीं पहुंचे. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है. नामांकन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार, गौनाहा बीडीओ अजय प्रकाश राय, मैनाटाड़ पंकज कुमार, सीओ राहुल कुमार, अशोक कुमार व प्रकाशचन्द्र कुमार मौजूद रहे. नामांकन पत्र नही भरने वालों में सभापति, उपसभापति और पार्षद पद के प्रत्याशियो में से किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा.
नगर परिषद चुनाव को ले किया गया कोषांगों का गठन
नगर परिषद चुनाव को ले यहां कोषांगों का गठन किया गया है. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि नप चुनाव को देखते हुए 16 कोषांगों का गठन किया गया है. निर्वाचन कोषांग की जिम्मेवारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार को दी गयी है. इसके अलावा नाजिर रसीद एवं मतदाता सूची कोषांग के लिए सीडीपीओ मोहम्मद सुहैल, वाहन कोषांग के लिए सीओ गौनाहा अमित कुमार व कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उमेश कुमार, सामग्री कोषांग आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल, नियंत्रण कक्ष आरओ समीना खातून को कोषांग पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि विभिन्न कोषांगों का गठन कर उसकी जिम्मेवारी गौनाहा बीडीओ अजय प्रकाश राय, नरकटियागंज सीओ राहुल कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुधीर कुमार समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को दी गयी है.
नगर परिषद क्षेत्र में धारा 144 लागू
नगर परिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ साथ धारा 144 लागू कर दी गयी है. जुलूस व बेवजह मजमा लगा कर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर प्रशासन कड़ाई से निबटेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को ले निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. कही भी पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ रहने पर आदर्श आचार संहिता उल्लघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए चुनाव में लगे दंडाधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.