पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (नेट) में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नेट में आवेदन करने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी थी, लेकिन एनटीए ने आवेदन करने की तिथि दो मार्च से बढ़ा कर नौ मार्च कर दी है.
फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स यूजीसी नेट मई 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ मार्च रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं. फॉर्म यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क का भुगतान 10 मार्च रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 12 से करेक्शन विंडो खोला जायेगा. ऑनलाइन करेक्शन विंडो 16 मार्च रात 11:50 बजे तक खुला रहेगा.
आवेदन में गलतियों का सुधार स्टूडेंट्स 16 तक कर सकते हैं. परीक्षा के संबंध में जानकारी या मदद के लिए एनटीए ने हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 जारी किया है. इसके साथ मेल आइडी ugcnet@nta.ac.in से भी संपर्क कर सकते हैं.
यूजीसी नेट 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को होगा. ऑनलाइन मोड में रोज दो शिफ्ट्स में परीक्षा ली जायेगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी.
मई 2021 में जो यूजीसी नेट होने वाला है, वह दिसंबर 2020 की लंबित परीक्षा है. कोरोना के कारण जून 2020 के यूजीसी नेट में काफी देर हुई थी, इस कारण दिसंबर 2020 का एग्जाम भी नहीं लिया जा सका था. दिसंबर 2020 का ही एग्जाम मई 2021 में हो रहा है.
Posted by Ashish Jha