बिहार: नेशनल गेम्स में शशि भूषण ने जीता रजत पदक, जानिए कितने सालों बाद एथेलेटिक्स में राज्य को मिली सफलता

‍Bihar News: बिहार के शशि भूषण ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतकर राज्य का मान ऊंचा किया है. कई सालों बाद एथेलेटिक्स में राज्य ने यह सफलता हासिल की है. यह यहां के लोगों के लिए काफी गर्व की बात है.

By Sakshi Shiva | October 31, 2023 8:48 AM

‍Bihar News: बिहार के शशि भूषण ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतकर राज्य का मान ऊंचा किया है. कई सालों बाद एथेलेटिक्स में राज्य ने यह सफलता हासिल की है. यह यहां के लोगों के लिए काफी गर्व की बात है. शशि भूषण आरा के रहने वाले है. इन्होंने 37 वें नेशनल गेम्स 2023 के 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है. इस तरह से वर्षों बाद नेशनल गेम्स के एथेलेटिक्स में बिहार को पदक मिला है. यह राज्य के लिए गर्व का पल है. गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स में आरा के शशि भूषण ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि शशि भूषण ने तीन मिनट 41.49 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता है . नेशनल गेम्स 2023 में बिहार के लिए यह दूसरा रजत पदक है, इसके पहले महिला रग्बी 7s में बिहार एक रजत पदक अपने नाम कर चुका है. यह बिहार के लिए गर्व की बात है. हमें यकीन है अभी बिहार के खिलाड़ी और पदक जीतेंगे.


खेल मंत्री ने जीत पर दी बधाई

शशि भूषण द्वारा रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय , अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य की अशेष शुभकामनाएं दी है.

Also Read: बिहार: दिवाली और छठ पर विमान के किराए में बढ़ोतरी, ट्रेन में भी बढ़ी भीड़, जानिए हवाई टिकट की डिटेल
20 साल के बाद एथेलेटिक्स में मिली सफलता

नेशनल गेम्स 2023 में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा दिख रहा है. एथेलेटिक्स में राज्य को 20 साल के बाद सफलता मिली है. इससे पहले बिहार की महिला रग्बी टीम ने 37 वें नेशनल गेम्स के महिला रग्बी 7s प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता. फाइनल में गोवा की टीम को कड़ी टक्कर देकर महिला टीम ने जीत हासिल किया था. 07- 07 की बराबरी के बाद अतिरिक्त समय में चंद सेकंड से बिहार की बेटियां स्वर्ण पदक से चूक गई थी.

Also Read: बिहार: डॉक्टर ने दूरबीन विधि से किया कंधे का ऑपरेशन, मरीज को मिली नई जिंदगी
कई खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

पांच अक्टूबर से नौ नवंबर तक गोवा में 37 वें नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ है. इसमें 22 विभिन्न खेल विधाओं में बिहार के 208 महिला और पुरुष खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के 15 अधिकारियों सहित कुल 223 लोगों ने हिस्सा लिया है . यहां राज्य के खिलाड़ी पदक जीत बिहार का मान बढ़ा रहे हैं. इन्होंने एथेलेटिक्स , तीरंदाजी , मुक्केबाजी , तलवारबाजी , रग्बी ,साइकलिंग ,जूडो , टाइक्वांडो, योगा, तैराकी ,पेंचक सिलाट , सेपक टाकरा , भारोत्तोलन , वुशु , ट्राइथलोन , मार्शल आर्ट , स्क्वैश , कुश्ती आदि प्रमुख खेलों में हिस्सा लिया है . नेशनल गेम्स के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा यहां के खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित देकर तैयार किया गया है . इसके लिए अलग- अलग खेलों की विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए गए थे. जैसे – रग्बी और सेपक टाकरा के लिए आईआईटी बिहटा में , वुशु का मुजफ्फरपुर में , तीरंदाजी का पाटलिपुत्र खेल परिसर में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए गए थे. इसके बाद यह गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा खत्म होते ही प्याज के दाम में बढ़त, कीमत दो गुना, जानिए कहां सस्ते दामों में हो रही बिक्री
पारा एशियन गेम्स में प्रमोद भगत को स्वर्ण

इधर, हांगझोऊ, चीन में चल रहे चौथे पारा एशियन गेम्स में बैडमिंटन SL- तीन एकल प्रतिस्पर्धा में बिहार के वैशाली जिले के प्रमोद भगत ने भी तीन दिनों पहले स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया था. एकल के साथ साथ मेंस डबल्स और मिक्स डबल्स में भी इन्होंने कांस्य पदक जीता था. इससे राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिलता है. प्रमोद भगत को 2022 के बिहार खेल सम्मान में बिहार सरकार एक करोड़ की सम्मान राशि से सम्मानित भी कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version