National Girl Child Day 2022 : आसमान छू रहीं बिहार की ये पांच बेटियां, इनपर है देश को गर्व

आज बिहार की बेटियां अपने दम पर नये कीर्तिमान गढ़ रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, खेल, या फिर फिल्म का क्षेत्र हो, यहां की बेटियां शिखर छू रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 11:28 AM

पटना. समाज के हर क्षेत्र में आज बिहार की बेटियां अपने दम पर नये कीर्तिमान गढ़ रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, खेल, या फिर फिल्म का क्षेत्र हो, यहां की बेटियां शिखर छू रही हैं. बिहार का मान बढ़ा रही हैं. जहां एक ओर सेना में बतौर पायलट शिवांगी सिंह और भावना कंठ जैसी लड़कियां लड़ाकू और टोही विमान उड़ा रही हैं. वहीं, गायन के क्षेत्र में मैथिली ठाकुर का नाम अब राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाने लगा है. बालीवुड में नेहा शर्मा, सोनाझी सिन्हा और खेल में श्रेयसी सिंह जैसे कई बड़े नाम हैं. हौसले की उड़ान से बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ी हैं.

लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह : नौसेना में पहली महिला पायलट

बिहार की बेटी लेफ्टिनेंट शिवांगी दो दिसंबर 2019 को नौसैन्य पायलट के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला थीं. शिवांगी ने मुजफ्फरपुर जिले की हैं. शिवांगी नौसेना अकादमी से पासआउट होने के बाद सब-लेफ्टिनेंट बनकर वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में फ्लाइंग ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी की थी. अभी पोरबंदर में पोस्टेड है. शिवांगी के पिता हरि भूषण सिंह कहते हैं कि अभी साल भर से वह घर नहीं आयी है. शिवांगी ने 12वीं तक की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के डीएवी-बखरी से की. सिक्किम मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी से बीटेक किया. फिलहाल वह नौसेना में डोर्नियर की पायलट हैं.

2 भावना कंठ : देश की पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट

दरभंगा की भावना कंठ युद्ध मिशन में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट हैं. भावना ने लड़ाकू विमान मिग-21 को उड़ाकर इस मिशन को पूरा किया था. भावना फाइटर स्क्वॉड्रन में नवंबर 2017 में शामिल हुई थीं और पहली बार अकेले मिग-21 को पिछले साल मार्च में उड़ाया था. इस मुकाम को हासिल करने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी बनी हैं. भावना का गांव बऊर दरंभगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड में पड़ता है. उनके पिता इंजीनियर हैं.

3.नेहा शर्मा : बालीवुड अभिनेत्री

भागलपुर की रहने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा ने हिंदी सिनेमा में क्रूक, यंगिस्तान,यमला पगला दीवाना-2, तुम बिन-2, तानाजी जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनायी है. नेहा हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म आफत और वेब सीरीज इलीगल 2 में नजर आयी थीं. बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक नेहा शर्मा के लाखों फॉलोअर्स हैं. वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अजित शर्मा भागलपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. नेहा की शुरुआती पढ़ाई भागलपुर के माउंट कारमेल स्कूल से हुई थी.

4.मैथिली ठाकुर : लोक गायिका

मैथिली ठाकुर ने बहुत कम उम्र में एक खास पहचान बनायी है. भारत ही नहीं विदेशों तक वह अपनी लोकगायकी की वजह से जानी जाती हैं. मौथिली 2017 में एक रियलिटी शो के दौरान चर्चा में आयीं. शो के बाद इंटरनेट पर उनकी लोकप्रियता बढ़ गयी. अब यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो के व्यूअर कई मिलियन हो गये हैं. वह मैथिली और भोजपुरी में गाने गाती हैं. इनमें छठ गीत और कजरी शामिल हैं. मैथिली का जन्म मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नामक एक छोटे से शहर में हुआ.

5. श्रेयसी सिंह: शूटिंग

बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह खेल के साथ राजनीति में भी आगे हैं. श्रेयसी सिंह ने हाल ही में पटियाला में हुई 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने सबसे पहले उन्होंने ग्लास्गो (स्कॉटलैंड) राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेल 2018 में शूटिंग में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया. बाद में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी परचम लहराया. इसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की और 2019 के विधानसभा चुनाव में जमुई से चुनी गयीं. श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं.

Next Article

Exit mobile version