National Highway: सीवान से यूपी का अब सफर होगा आसान, मैरवा- रामपुर बुजुर्ग मार्ग बनेगा नेशनल हाइवे
40 करोड़ की लागत से मैरवा के गुठनी मोड़ से यूपी सीमा के रामपुर बुजुर्ग पथ की दशा बदलेगी. इसके तहत 4.33किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा .इस पथ को एन एच का दर्जा मिल गया है.
नये वर्ष में जिले के लोगों के लिए यूपी की ओर सफर करना आसान होगा. मैरवा से यूपी के रामपुर बुर्जग सीमा तक की सड़क के नेशनल हाइवे का दर्जा मिलने के साथ ही सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. 40 करोड़ की लागत से मैरवा के गुठनी मोड़ से यूपी सीमा के रामपुर बुजुर्ग पथ की दशा बदलेगी. इसके तहत 4.33किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा .इस पथ को एन एच का दर्जा मिल गया है.अब .सिंगल और जर्जर सड़क की जगह दोहरीकरण और चमाचम सड़क का निर्माण होगा.जिससे इस रूट में यात्रा सुविधा जनक होगी व समय भी कम लगेगा.अब जिले से मझौली राज होते हुए सलेमपुर देवरिया होते हुए गोरखपुर तक की यात्रा सुलभ होगी.
इस योजना के तहत गुठनी मोड़ से मझौली मोड़ तक 12 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी और साथ ही दोनों तरफ नाला और फेवर ब्लॉक भी तीन- तीन फुट लगेंगे. इस सड़क की पिचिंग एरिया 12 मीटर होगी जो अभी 10 मीटर है. यह निर्माण 733 मीटर होगा. मझौली मोड़ से यूपी की सीमा रामपुर बुजुर्ग तक 3.66 किलोमीटर नयी सड़क का निर्माण किया जाना है. यह सड़क फिलहाल मात्र दो मीटर चौड़ा और खस्ताहाल है. इस सड़क का 10 मीटर चौड़ा पिचिंग एरिया होगा. इसके अलावा दोनों तरफ तीन-तीन फीन फेबर ब्लॉक भी लगेगा. रोड की दोनों तरफ पक्का नाला निर्माण भी करना है.
ट्रांसफॉर्मर हटाने में खर्च होंगे तीन करोड़
सड़क के चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे लगे बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करना है. इस योजना में 3 करोड़ की राशि खर्च होनी है. सड़क किनारे बिजली पोल लगाने में मनमानी की जाती है और सड़क के किनारे पोल न लगाकर पिच एरिया से सटे लगा दिया जाता है. जिससे सड़क के चौड़ीकरण के दौरान एक बड़ी राशि खर्च हो जाती है.
मझौली मोड़ से रामपुर बुजुर्ग तक करना होगा भू अधिग्रहण
मैरवा के मझौली मोड़ से रामपुर बुजुर्ग तक फिलहाल सड़क काफी संकरा है, जिससे आये दिन जाम की समस्या होती है. सड़क का पिचिंग एरिया अब 10 मीटर कर दिया गया है. साथ ही दोनो तरफ फेबर ब्लॉक भी लगाना है.कुल मिलाकर अब सड़क के लिए 20 मीटर चौड़ाई चाहिए. इसके लिए भूमि अधिग्रहण भी करना होगा. जिसका प्रस्ताव डीपीआर में किया गया है.
बिहार यूपी को जोड़ती है यह सड़क
यह सड़क बिहार से यूपी को जोड़नेवाली प्रमुख सड़क है .यह जिले को यूपी के रामपुर सीमा होते हुए देवरिया और गोरखपुर जिले से जोड़ती है. इस रास्ते से बनकटा, सोहनपुर,भाटपार रानीभटनी , बरहज,लार रोड, सलेमपुर,देवरिया,गोरखपुर से लेकर बलिया सीमा को भी जोड़ती है. साथ ही रूट से गुठनी व मेहरौना रूट से कम दूरी पड़ती है. साथ ही इस पथ के बन जाने से यात्रा आसान, नजदीक व सुविधाजनक होगी. इस रूट में ट्रैफिक व जाम की समस्या भी कम होगी.
एनएच करायेगा निर्माण
यह सड़क राम जानकी पथ के मैरवा के गुठनी मोड़ से यूपी के रामपुर बुजुर्ग तक बनेगी. जो आगे चलकर यूपी के सलेमपुर में पुनः रामजानकी पथ में मिल जाती है. 4.33 किलोमीटर इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च पथ का दर्जा मिला है. जिसका निर्माण राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल छपरा यानी एनएच डीविजन छपरा द्वारा किया जाना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मैरवा के गुठनी मोड़ से यूपी की सीमा रामपुर बुजुर्ग तक दोहरीकरण सड़क का निर्माण किया जाना है.पहले सात मीटर चौड़े सड़क का निर्माण किया जाना था और उसका डीपीआर भी बना था. अब विभाग ने सड़क का पिचिंग एरिया 10 मीटर कर दिया है. फिर नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है. नये वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
नौशाद आलम,कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, छपरा