21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के लिए बेहतरीन मौका, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जल्द होगा आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 18 दिसंबर को होगी. सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले बच्चे परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सत्र 2023-24 के लिए 12 अक्तूबर से छह नवंबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी है.

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 18 दिसंबर को होगी. सरकारी विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले बच्चे परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सत्र 2023-24 के लिए 12 अक्तूबर से छह नवंबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी है. इससे पहले संबंधित स्कूलों के प्रधान की ओर से विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करना होगा. कहा गया है कि पिछले वर्ष किसी स्कूल ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो दोबारा नहीं कराना होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से गरीब मेधावी विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी है. परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को होगा. परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार जिला मुख्यालयों पर केंद्र बनाये जायेंगे. एक ही दिन दो पालियों में मानसिक योग्यता (मैट) और शैक्षिक योग्यता (सैट) परीक्षा ली जायेगी.

आवेदन के लिए पात्रता

– आठवीं में पढ़ रहा विद्यार्थी, जिसने 7वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक हासिल किया हो

– एससी-एसटी कैटेगरी के विद्यार्थी को पांच प्रतिशत अंक की छूट रहेगी

– माता-पिता की कुल वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

– लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

– पूरे देश में एक लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान

– नौंवी से 12वीं की पढ़ाई के लिए सालाना 12 हजार रुपये दिये जायेंगे

– बिहार राज्य के 5443 विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा

परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां

ऑनलाइन अप्लीकेशन पोर्टल पर स्कूल का पंजीकरण: 12 से 29 अक्तूबर

पंजीकृत स्कूलों का एससीइआरटी से सत्यापन: 12 से 31 अक्तूबर

आवेदकों की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन: 12 अक्तूबर से 06 नवंबर

फॉर्म का स्कूल स्तर पर ऑनलाइन अप्रूवल: 14 अक्तूबर से 09 नवंबर

ऑनलाइन एडमिट कार्ड: 08 से 18 दिसंबर

परीक्षा तिथि: 18 दिसंबर

प्रोविजनल आंसर की: 23 दिसंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें