18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 114वीं जयंती: बेगूसराय में आज कई कार्यक्रम, संस्कृति मंत्री होंगे शामिल

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 114वीं जयंती के अवसर पर बेगूसराय में कई कार्यक्रम होंगे. दिनकर जयंती में संस्कृति व युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय शामिल होंगे.

बेगूसराय. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 114वीं जयंती के अवसर पर उनके गृह जनपद बेगूसराय में 22 सितंबर की रात से 24 सितंबर तक कार्यक्रम चलता रहेगा. प्रत्यक्ष गवाह द्वारा दिनकर जयंती की पूर्व संध्या पर बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में दिनकर जन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

कवि गोष्ठी का भी आयोजन

इस अवसर पर कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. 23 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा दिनकर भवन, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, जीरो माइल चौक, सिमरिया पंचायत भवन चौक एवं दिनकर आवास पर माल्यार्पण. इसके बाद दिनकर पुस्तकालय सिमरिया स्थित दिनकर स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक आरके झा, एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख रमाकांत पांडा सहित कई लोग शामिल होंगे.

राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा

समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन में दिनकर जयंती समारोह समिति द्वारा डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में डॉ सतीश कुमार राय को दिनकर राष्ट्रीय सम्मान एवं कवियत्री मुकुल लाल को दिनकर जनपदीय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. जीडी कॉलेज परिसर में हिंदी विभाग एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘दिनकर के साहित्य में मिथकीय चेतना’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा.

दिनकर की कविता का गायन का कार्यक्रम होगा

इस अवसर पर स्मारिका ‘समर शेष है…10’ का विमोचन एवं राष्ट्रकवि दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. शाम में दिनकर जी के आवास पर अंजनी कुमार अंजान एवं वंदना श्रीवास्तव की टीम द्वारा दिनकर की कविता का गायन का कार्यक्रम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें