नेशनल स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की तिथि को बढ़या गया आगे, इन कागजातों को रखें दुरुस्त

National Scholarship: इंटर सत्र 2022 पास जिन छात्र-छात्राओं ने नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 17 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2023 10:28 AM

National Scholarship Portal NSP Login: एनएसपी यानी नेशनल स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की तिथि 31 दिसंबर, 2022 तक केंद्र सरकार ने निर्धारित की थी, जिसे सरकार ने बढ़ा दी है.

17 जनवरी 2023 तक करें आवेदन

इंटर सत्र 2022 पास जिन छात्र-छात्राओं ने नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 17 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. बीए पार्ट वन में नामांकन इस वर्ष 2022 से 2025 में एडमिशन लेनेवाले छात्र-छात्राएं भी फॉर्म अप्लाइ करेंगे. इसके लिए जाति, आवासीय और हाल के दिनों का बना आय प्रमाणपत्र अनिवार्य है. इसके अलावा तमाम जरूरी कागजात लाना होगा.


लिस्ट में जिनके नाम हैं, करेंगे अप्लाई

सरकार की ओर से एक लिस्ट जारी की गयी है, जिसमें जेनरल कटेगरी के छात्रों के लिए साइंस के छात्रों के लिए 375, आर्ट्स के लिए 372 और कॉमर्स के लिए 378 अंक निर्धारित किये गये हैं, जबकि एससी कोटे के छात्रों के लिए 378 साइंस में, आर्ट्स में 370 और कॉमर्स में 368 अंक तय किये गये हैं.

एसटी कोटे के छात्रों के लिए 360 अंक पर मेरिट लिस्ट

वहीं, एसटी कोटे के छात्रों के लिए 360 अंक पर मेरिट लिस्ट निकाली गयी है. साइंस कोटे के इंटर पास छात्राओं के लिए सरकार ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें अंक 375 है. जबकि आर्ट्स में 372 और कॉमर्स में 376 अंक है. वहीं, ओबीसी के छात्राओं के लिए साइंस में 376, आर्ट्स में 376 और कॉमर्स में 376 अंक तय हैं, जबकि एससी कोटे की छात्राओं के लिए साइंस में 369, आर्ट्स में 377 और कॉमर्स में 369 अंक निर्धारित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version