राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे बिहार के ये छः शिक्षक, पांच सितंबर को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित…

National Teacher Award 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए राज्यस्तरीय चयन समिति ने छः शिक्षक व शिक्षिकाओं का चयन किया है. इन सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | August 11, 2024 10:36 AM

National Teacher Award 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए राज्यस्तरीय चयन समिति ने छः शिक्षक व शिक्षिकाओं का चयन किया है. इन सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा. बिहार के लिए गर्व की बात है. बिहार के छः शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने जा रहे हैं.

चयनित शिक्षकों की लिस्ट

  • सिकेंद्र कुमार सुमन- प्रभारी प्रधानाध्यापक, न्यू प्राथमिक विद्यालय तरहनी कुदरा, कैमूर
  • मेरी आडलिन- सहायक शिक्षिका, उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरिया इस्टेट, नरकटियागंज
  • राजेश कुमार- उच्च मध्य विद्यालय हेमजाभारत सिरदला, नवादा
  • रंजन कुमार- प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय बीहट, बेगूसराय
  • मीनाक्षी कुमारी- सहायक शिक्षिका, शिव गंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, मधुबनी
  • शशिभूषण शाही- सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेसुआर, एकमा, सारण

ये भी पढ़ें: टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनलों से सिपाही अभ्यर्थियों को जोड़ रहे माफिया, बिहार पुलिस ने 15 टेलीग्राम व तीन व्हाट्सएप चैनल को किया चिन्हित…

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने 20 सूत्री कमेटी का किया गठन, पटना जिले की समिति के अध्यक्ष बनाए गए सम्राट चौधरी…

सम्मानित शिक्षकों को मिलेगा 80 हजार रुपए

केंद्र सरकार चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित करती है. राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बिहार से छह शिक्षकों का कोटा है. लेकिन, केंद्र सरकार अधिकतम चार शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए करती रही है.

राष्ट्रीय पुरस्कार से बचे शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से नवाजा जाता है. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को 80 हजार रुपए मिलते हैं. इनमें से पचास हजार रुपये केंद्र और तीस हजार रुपये राज्य सरकार देती है.

 ‘वायनाड आपदा सामान्य नहीं’, PM Modi ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Next Article

Exit mobile version