14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा नेशनल टीचर्स अवॉर्ड, राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 20 टीचर चयनित

शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षकों को सम्मानित करेंगी. इसके लिए बिहार से तीन शिक्षकों का चयन हुआ है. इधर पटना में सीएम नीतीश कुमार भी शिक्षा दिवस के अवसर पर 20 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए बिहार के तीन शिक्षकों का चयन किया गया है. इन सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को सम्मानित करेंगी. चयनित इन शिक्षकों में कैमूर जिला के रामगढ़ स्थित आदर्श बालिका प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह , सीतामढ़ी जिले के बनगंवा बाजार स्थित मध्य विद्यालय मधुबन के प्रधान शिक्षक द्विजेंद्र कुमार और किशनगंज जिला स्थित सिंघिया प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षक कुमारी गुड्डी शामिल हैं. इन सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार से 6 शिक्षक हुए थे नामित

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों को पुरस्कार लेने के लिए शिक्षक दिवस पर दिल्ली जाना होगा. बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए बिहार की तरफ से छह शिक्षक नामित किये गये थे. नामित इन शिक्षकों में कैमूर जिला के रामगढ़ स्थित आदर्श बालिका प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कटिहार जिले के मधेपुरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक अर्जुन कुमार साहा , सीतामढ़ी जिले के बनगंवा बाजार स्थित मध्य विद्यालय मधुबन के प्रधान शिक्षक द्विजेंद्र कुमार , किशनगंज जिला स्थित सिंघिया प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षक कुमारी गुड्डी , मधुबनी जिले के कलुआही स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल की शिक्षक संगीता कुमारी और वैशाली जिले में हाजीपुर स्थित मध्य विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव शामिल थे.

ज्यूरी इंटरव्यू के बाद शिक्षकों का हुआ चयन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए बिहार के नामित शिक्षकों को ज्यूरी सदस्यों ने अपने कठिन और अर्थपूर्ण सवालों की कसौटी पर कसा था. इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन भी दिये. ज्यूरी और पुरस्कार के लिए नामित शिक्षकों के बीच सकारात्मक चर्चा का दौर करीब 90 मिनट चला. इसके बाद ही नामित शिक्षकों में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन हुआ.

हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों को दिया जाता है अवॉर्ड

बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष 5 सिंतबर को राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें एक कठोर और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है. इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का दायरा बढ़ाकर उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी इसमें शामिल किया गया है. इस वर्ष 50 स्कूल शिक्षकों, उच्च शिक्षा से 13 शिक्षकों और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से 12 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार स्वरूप मिलेगा नकद इनाम व प्रमाण पत्र

विज्ञान भव्य नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र, 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाएगा. साथ ही पुरस्कार विजेताओं को माननीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिल सकता है.

Also Read: जन्माष्टमी पर पटना में मचेगी कृष्ण नाम की धूम, बरसाना के कलाकार करेंगे कृष्ण लीला, होगी दही हांडी प्रतियोगिता

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इन शिक्षकों का चयन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के अतिरिक्त बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष राज्य पुरस्कार के लिए विभिन्न स्कूलों के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है. जो इस प्रकार हैं…

  • अर्जुन कुमार साहा (उच्च माध्यमिक विद्यालय कटिहार)

  • संगीता कुमारी (उच्च विद्यालय मलमल मधुबनी)

  • उमेश कुमार यादव (राजकीय मध्य विद्यालय हरिहपुर, वैशाली)

  • राजीव कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनिया कैमूर)

  • पुष्पा कुमारी (मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर दरभंगा)

  • मनीष कुमार (बक्सर प्लस टू स्कूल सिमरी)

  • कौशल किशोर (औरंगाबाद मध्य विद्यालय बसडीहा)

  • पृथ्वी सिंह (वैशाली)

  • शफु जमान (उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर)

  • संजय कुमार (रोहतास डेहरी मध्य विद्यालय शिवगंज)

  • पूनम सिन्हा (राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना)

  • संजय कुमार पोद्दार (रुचियाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगुसराय)

  • वैद्यनाथ रजक (प्राथमिक विद्यालय मालदाहा, समस्तीपुर)

  • नीतू शाही (प्राथमिक विद्यालय पटना)

  • सुरेश कुमार सिंह (उर्दू मध्य विद्यालय, बगाही, भोजपुर),

  • अनिल कुमार (आरपीसीजेएस स्कूल),

  • अनूप निरंजन (बुबना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, समस्तीपुर),

  • सुबीर बनर्जी (बधिर बालिका विद्यालय, पटना) ),

  • पूनम (रोहतास गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल)

  • प्रियंका कुमारी (गैलाईटोल मिडिल स्कूल, सीतामढी)

  • स्वर्णलता (गर्ल्स मिडिल स्कूल अमदाबाद, कटिहार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें