National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिहार के इन आठ डीएम को पुरस्कृत करेगा EC, कोरोना काल में बेहतर चुनाव कराने का मिला इनाम
National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल यानी 25 जनवरी को है. इसी दिन बिहार (गपोी) के आठ जिला के डीएम को भारतीय निर्वाचन आयोग पुरस्कृत करेगा. कोरोना काल में भारत में पहली बार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 (Bihar Vidhansabha election) सफलतापूर्वक हुआ.
National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल यानी 25 जनवरी को है. इसी दिन बिहार (गपोी) के आठ जिला के डीएम को भारतीय निर्वाचन आयोग पुरस्कृत करेगा. कोरोना काल में भारत में पहली बार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 सफलतापूर्वक हुआ.
दरअसल, निर्वाचन प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा हुई है. चयनित सभी अधिकारियों के बीच पुरस्कार का वितरण 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day) के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में राज्य स्तरीय समारोह में किया जाएगा.
इन्हें मिलेगा अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारियों में कटिहार, गया, खगड़िया , औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर का चयन किया गया है. इनके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी पश्चिमी चंपारण और निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग (तत्कालीन रोहतास जिला निर्वाचन अधिकारी) को भी विशेष अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक और उपचुनाव एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रभावी प्रबंधन हेतु विशेष अवॉर्ड के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल का चयन किया गया है.
निर्वाचन विभाग के अधिकारी को भी इनाम
निर्वाचन विभाग से निर्वाचन प्रबंधन के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी और राज्य स्तर पर कोरोना काल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरुकता के लिए अवर निर्वाचन अधिकारी कपिल शर्मा का चयन किया गया है. 243 विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ सात निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का चयन किया गया है जिन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाई है. इसी तरह सभी 243 विधानसभा से 10 सर्वश्रेष्ठ मतदान केंद्र अधिकारियों का भी चयन किया गया है.
17 अफसरों को मिला नेशनल अवार्ड
बिहार को इलेक्शन मैनेजमेंट अवार्ड के लिए बेस्ट स्टेट अवॉर्ड कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है.यह अवॉर्ड बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास समेत 17 अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रहण करेंगे.
Posted By: Utpal kant