नवगछिया में NH-31 पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 9 लाख की भीषण डकैती, 15 मिनट में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मंगलवार को 3.45 बजे अज्ञात हथियारबंद पांच की संख्या में अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना कर नौ लाख रुपये की डकैती कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 9:29 PM

नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मंगलवार को 3.45 बजे अज्ञात हथियारबंद पांच की संख्या में अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना कर नौ लाख रुपये की डकैती कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष भरत भूषण समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. जबकि बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक पवन कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे. एसपी ने नौ लाख रुपये लूट लिए जाने की पुष्टि की है. जबकि अपराधियों ने बैंक के गार्ड समेत शाखा प्रबंधक सुमित कुमार और कैशियर मयंक कुमार के साथ मारपीट भी की है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियार से लैस पांच अपराधी 3.30 बजे बैंक आ धमके थे. अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर कब्जे में लिया फिर एक अपराधी बैंक से बाहर रहा और चार अपराधी अंदर आ गए. अपराधियों ने सबसे पहले 12 से 15 की संख्या में ग्राहकों और बैंक कर्मियों के बीच का माहौल बनाया और सबों का मोबाइल लेकर एक जगह जमा करवा लिया. इस क्रम में आनाकानी किये जाने पर शाखा प्रबंधक सुमित कुमार और कैशियर मयंक कुमार के साथ मारपीट भी की. इसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर अलग अलग जगहों पर रखे गए रुपये को बैग में रखा और काम समाप्त हो जाने की घोषणा करते हुए ग्राहकों को डराते धकाते हुए बैंक से बाहर आ गए और सभी अपराधी बाइक से अलग अलग दिशा में भाग गए.

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम इस तरह से दिया जैसे लग रहा था वे लोग कई दिनों से घटना का पूर्वाभ्यास कर रहे हो. ज्यादातर अपराधी सर्जिकल मास्क में थे जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था. बैंक के सीसीटीभी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी ली है तो दूसरी तरफ देर शाम भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने भी बैंक पहुंच कर घटना की तहकीकात की है.

Next Article

Exit mobile version