नवगछिया: रेलवे मरम्मत कार्य के कारण बुधवार को सुबह से ही नवगछिया स्टेशन का पूर्वी केबिन पूर्णतः बंद रहेगा. इस कारण लोग इस रास्ते का प्रयोग बुधवार को देर शाम तक नहीं कर पायेंगे. लोग नवगछिया शहर में सिर्फ पश्चिम केबिन से ही आ और जा सकेंगे.
रेलवे ने नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारियों को पूर्व सूचना दी है कि कटरिया और नवगछिया रेलवे स्टेशन के बीच समपार फाटक 11 एसपीएल पर बीसीएम का कार्य किया जायेगा. इस दौरान पूर्वी केबिन के पास सड़क टूटी रहेगी.
रेलवे के पूर्व सूचना के आधार पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों के आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए मकंदपुर चौक, पूर्वी केबिन के उत्तर के स्थल और पश्चिम केबिन के पास दंड अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. नवगछिया का पूर्वी केबिन हो कर जाने वाली सड़क अति व्यस्त है.
आम दिनों में यहां पर समपार फाटक ज्यादा देर गिरने के बाद या फिर रेलवे माल गोदाम पर लोडिंग अनलोडिंग से जाम लगा ही रहता है. बुधवार को जब यह रास्ता बंद हो जायेगा, तो निश्चित रूप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और लोग नवगछिया शहर से निकलने या फिर नवगछिया शहर में प्रवेश करने के लिए पश्चिम केबिन का प्रयोग करेंगे.
पश्चिम केबिन पर वाहनों के ज्यादा आवाजाही का दबाव बढ़ जायेगा, जिससे भयानक जाम लगने की संभावना है. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को करना होगा. उन लोगों को 2:00 से 2:30 किलोमीटर तक के घुमावदार रास्ते का प्रयोग कर नवगछिया शहर में आना-जाना होगा. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि बुधवार को यातायात पर पुलिस और प्रशासन की सख्त नजर रहेगी. एहतियातन सभी तरह के कदम उठाये गये हैं.