क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार बिहार से जुड़ा पिछले साल का एक मामला उनके लिए मुश्किल बनता जा रहा है. एक मामले में बिहार की पुलिस बीते 18 जून से सिद्धू के अमृतसर में स्थित घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे थी, लेकिन वह नहीं मिले. अब पुलिस ने उनके घर के गेट पर एक नोटिस चिपका दिया है. दरअसल, बिहार के कटिहार जिले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 2019 की एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए एक भाषण को लेकर केस दर्ज है.
बिहार पुलिस ने कांग्रेस नेता के नहीं मिलने पर उनके अमृतसर के आवास नोटिस चिपकाया है ताकि बेल बांड के पेपर पर उनके हस्ताक्षर पाए जा सकें.न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है. जानकारी के मुताबिक, सिद्धू पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और अल्पसंख्यक समुदाय से वोट अपील करने का आरोप है.
Also Read: जाम ने ली बैंक कैशियर की जान, एंबुलेंस में खत्म हो गया था आक्सीजन, परिजनों ने कहा…
सिद्धू ने कटिहार में बीजेपी को हराने के लिए अल्पसंख्यक मतदाताओं से एकजुट होकर वोट देने की अपील की थी. उस दौरान वो कांग्रेस नेता तारिक अनवर के लिए प्रचार कर रहे थे.एएनआई से बात करते हुए कटिहार से आए बिहार पुलिस के एसआई जनार्दन राम ने कहा, हम यहां 18 जून को आए थे. तब से हम यहां रोजाना आ रहे हैं लेकिन बेल बॉंड पेपर को कोई भी रिसीव नहीं कर रहा है. लेकिन अब हमने इसे उनके घर के बाहर चिपका दिया है.
हम रोजाना उनके घर के बाहर 4-5 घंटे रहकर उनका इंतजार करते थे. लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने यह भी कहा कि नेता को सूचना मिलते ही जवाब देना आवश्यक है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह बाद भी सहयोग नहीं करने की स्थिति में पुलिस सख्ती बरत सकती है. उनके खिलाफ कुर्की के लिए आवेदन किया जाएगा.
गौरतलब है कि दिसंबर में भी पुलिस इस सिलसिले में अमृतसर गई थी, लेकिन सिद्धू तब भी नहीं मिले थे. अब फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर बारसोई थाना में दर्ज मामले को लेकर कटिहार पुलिस एक सप्ताह से अमृतसर में है.
posted By: Utpal kant